हेमा मालिनी की डांस एकेडमी ने किया विजेताओं को सम्मानित

हाल ही में हेमा मालिनी द्वारा संचालित नाट्यविहार कलाकेंद्र ने अथर्व फाउंडेशन की साझेदारी में बोरीवली में विभिन्न नृत्य विधाओं से सजी शाम का भव्य आयोजन किया गया।
हेमा मालिनी की डांस एकेडमी ने किया विजेताओं को सम्मानित
हेमा मालिनी की डांस एकेडमी ने किया विजेताओं को सम्मानितPankaj Pandey

राज एक्सप्रेस। हाल ही में हेमा मालिनी द्वारा संचालित नाट्यविहार कलाकेंद्र ने अथर्व फ़ाउंडेशन की साझेदारी में बोरीवली में विभिन्न नृत्य विधाओं से सजी शाम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर मुम्बई से बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी, मशहूर अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी, विधायक व अथर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुनील राणे, दहिसर से विधायक श्रीमती मनीषा चौधरी, मुंबई के पूर्व मेयर श्री विनोद गेड़िया, नगरसेवक श्री हरीश छेड़ा और नगरसेवक श्री जीतेंद्र पटेल मौजूद थे।

24 जनवरी को था ग्रांड फिलाने :

अथर्व फाउंडेशन और हेमा मालिनी के नाट्यविहार कलाकेंद्र ने मिलकर 24 जनवरी को नृत्य महोत्सव 2020 के ग्रांड फिनाले का भव्य उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के बोरीवली स्थित ज्ञान सागर एम्पीथिएटर में किया गया। नृत्य महोत्सव 2020 के तहत आयोजित इस शानदार प्रतियोगिता में बोरीवली व दहिसर निवासी और विभिन्न नृत्य विधाओं में पारंगत युवाओं ने हिस्सा लिया।

हेमा मालिनी की डांस एकेडमी ने किया विजेताओं को सम्मानित
हेमा मालिनी की डांस एकेडमी ने किया विजेताओं को सम्मानितPankaj Pandey

ध्वनि, रिदम और भावनाओं के इज़हार से जुड़े इस अनूठे शो का आयोजन उच्च शिक्षाविद्ओं, ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जानेवाली अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी और उत्तर मुंबई से सांसद गोपाल शेट्टी की ख़ास मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में नृत्य की आकर्षक झलक देखने को मिली, जो कला और संस्कृति प्रेमियों के दिलों को छू गयी। युवा और प्रतिभाशाली डांसरों ने भरतनाट्यम और कथक श्रेणी में सोलो और ग्रुप परफॉर्मेंस पेश किये, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाए। इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए कार्यक्रम में प्रतिष्ठित भरतनाट्यम व कथक डांसर्स मौजूद थे।

इनमें मुंबई स्थित नालंदा नृत्य कला महाविद्यालय की प्रिंसिपल गुरु श्रीमती सुमित्रा राजगुरू, कथक में पीएचडी की डिग्री रखनेवाली श्रीमती डॉ. वर्धा पंडित, कथक में महारत रखनेवाली श्रीमती जोनाकी राघवन, भरतनाट्यम डांसर संध्या दामले व आश्लीशा लेले का शुमार रहा।

अथर्व फाउंडेशन व हेमा मालिनी द्वारा संचालित नाट्यविहार कलाकेंद्र, युवाओं व रचनात्मक लोगों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के लिए दोनों में हुई साझेदारी से काफ़ी ख़ुश दिखे दोनों आगे चलकर दहिसर/बोरिवली इलाके में रहनेवाले युवा कलाकारों, शास्त्रीय नृत्य सीख रहे छात्र/छात्राओं को उचित मंच दिलाने को लेकर भी काफ़ी उत्साहित हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com