हंसाने के साथ-साथ रुलाता भी है डीसी यूनिवर्स का ये 'जोकर'

हॉलीवुड: साल की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' आज भारत के सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। हॉलिवुड की बैटमैन सीरीज के सबसे खतरनाक विलन 'जोकर' पर बनी फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' आज भारत के सिनेमाघर में
हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' आज भारत के सिनेमाघर मेंSocial Media

हाइलाइट्स :

  • हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' रिलीज

  • फैंस बेसब्री से कर रहे थे इंतजार

  • वाकीन फीनिक्स की एक्टिंग दमदार

  • डीसी यूनिवर्स की शानदार फिल्मों में से एक

राज एक्सप्रेस। साल की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' आज भारत के सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म शुरुआत से ही चर्चा में बानी हुई है, यह फिल्म शानदार है। हॉलिवुड की बैटमैन सीरीज के सबसे खतरनाक विलन 'जोकर' पर बनी फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म सिर्फ उन्हीं लोगों को पसंद आने वाली है, जो डार्क फिल्म पसंद करते हैं। जोकर मूवी डीसी यूनिवर्स की पहली मूवी है, जिसका क्रेज दर्शकों के बीच बना हुआ है।

खास वजह से चर्चा में फिल्म :

वाकीन फीनिक्स की एक्टिंग दमदार :

अगर हम बात करें एक्टर वाकीन फीनिक्स की एक्टिंग की, तो उनकी एक्टिंग दमदार है। उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त है कि, ऐसा लगता ही नहीं की यह एक फिल्म है, बल्कि ऐसा लगता है की यही रियल है। फिल्म में हॉकिन फीनिक्स के अलावा रॉबर्ट डी नीरो, जैजी बीट्स, फ्रांसिस कॉनरॉय, मार्क मैरॉन, बिल कैम्प, ग्लेन फ्लेशर जैसे कलाकार नज़र आएंगे।

ऑस्कर तक जा सकती है फिल्म :

फिल्म का ट्रेलर देखने बाद यह कह सकते हैं कि, यह फिल्म ऑस्कर तक जा सकती है। डीसी यूनिवर्स ने इस फिल्म को बेहतरीन तरीके से बनाया है। इससे पहले डीसी ने ऐसा कुछ नहीं बनाया है, लेकिन इस फिल्म से उनसे कुछ नया करने का सोचा है।

8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन :

वाकीन फीनिक्स की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म 'जोकर' को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म को देखने के बाद वहां मौजूद सभी अपने आप को स्टैंडिंग ओवेशन देने से नहीं रोक पाए। इस फिल्म फेस्टिवल में 'जोकर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी दिया गया है। यह स्टैंडिंग ओवेशन, वाकीन फीनिक्स की दमदार एक्टिंग को दिया गया। वाकीन फीनिक्स एक अच्छे एक्टर हैं, उन्होंने इससे पहले कई जबरदस्त मूवी की हैं।

जोकर
जोकरSocial Media

भारत में इस ऐज के लोग देख सकते हैं फिल्म :

आपको बता दें कि, 'जोकर' को भारत में बिना कट के "A" सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसका मतलब है कि, इस फिल्म को केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग देख सकते हैं। यह भारत में केवल वयस्कों के लिए प्रमाणित होने वाली पहली लाइव-एक्शन बैटमैन फ्रैंचाइज़ी फिल्म है, जो कॉमिक बुक फिल्मों के साथ आमतौर पर सबसे बड़े संभव दर्शकों के लिए अपील करने की कोशिश करती है।

फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी की बात करें, तो इस फिल्‍म की कहानी में 'जोकर' बनकर लोगों को हंसाने की कोशिश करने वाले शख्‍स को समाज से भयंकर तिरस्‍कार मिलने के बाद वह क्राइम के रास्ते पर चला जाता है।और लोगों के लिए खतरा बन जाता है। 'जोकर' एक अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्‍म है। फिल्म में जोकर की रियल स्टोरी को दिखाया जायेगा, जो बेहद ही शानदार है। फिल्म को 5.5 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

टॉड फिलिप्स द्वारा निर्देशित :

'जोकर' को टॉड फिलिप्स द्वारा निर्देशित किया गया है, इसे उन्होंने स्कॉट सिल्वर के साथ लिखा था। फिलिप्स ने अपने संयुक्त प्रयास बैनर के तहत ब्रैडली कूपर के साथ 'जोकर' का निर्माण भी किया, और एम्मा टिलिंगर कोस्कॉफ़। 'जोकर' को वाल्टर हमादा, माइकल ई। उसलन, आरोन एल, गिल्बर्ट, जोसेफ गार्नर, रिचर्ड बाराटा और ब्रूस बर्मन द्वारा बनाया गया है।

आपस में भिड़ेंगी ये फिल्में :

गौरतलब है कि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी 'वॉर' और चिंरजीवी की 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' से होगा। अब देखना यह है कि, कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है। आज बॉक्स ऑफिस पर इन 3 जबरदस्त फिल्मों के बीच वॉर देखने को मिलेगा।

'जोकर' विवाद पर वॉर्नर ब्रदर्स का बयान :

फिल्म में एक बड़े कातिल को ग्लैमरस करने के मुद्दे को संबोधित करते हुए, स्टूडियो ने दावा किया कि मुख्य चरित्र नायक नहीं है। न तो काल्पनिक चरित्र जोकर और न ही फिल्म किसी भी तरह की वास्तविक दुनिया की हिंसा का समर्थन करता है। फिल्म निर्माताओं या स्टूडियों ने इस चरित्र को एक नायक के रूप में रखने के लिए, यह फिल्म का इरादा नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com