#MeToo: हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को 23 साल की सजा

मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को न्यूयॉर्क की एक अदालत में यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी मानते हुए 23 साल की सजा सुनाई है।
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को 23 साल की सजा
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन को 23 साल की सजाSocial Media

राज एक्सप्रेस। हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर हार्वे विंस्टीन को न्यूयॉर्क की एक अदालत में बीते दिन बुधवार को बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी मानते हुए 23 साल की सजा सुनाई गई है। वे करीब दो सप्ताह पहले वह बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिए गए थे।

रिपोर्ट के अनुसार, विंस्टीन (67) पिछले महीने सुनाई गई अपनी सजा के बाद हिरासत में थे। वह व्हील-चेयर पर अदालत में पहुंचे। हॉलीवुड की सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक विंस्टीन को 25 फरवरी को न्यूयॉर्क की एक ज्यूरी ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया था।

80 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप :

हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे। उन्हें प्रोडक्शन असिस्टेंट मिमी हलेई के साथ यौन हिंसा के लिए 20 साल और एक्ट्रेस जेसिका मान के साथ दुष्कर्म मामले में तीन साल की सजा सुनाई है। हार्वे की वकील डॉना रोटुनो ने अदालत के इस फैसले को कायरता भरा बताया। उन्होंने कहा, जज ने यह फैसला #MeToo मूवमेंट के दबाव में आकर लिया है।

सजा के बाद अस्पताल पहुंचे विंस्टीन :

न्यूयॉर्क के राइकर्स आईलैंड जेल पहुंचने के कुछ ही देर बाद फिर से विंस्टीन की तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हार्वे की प्रवक्ता जूडा एंगलमेयर ने बताया कि, दिल की परेशानियों के चलते हार्वे को बैलूव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एजेंसी के मुताबिक बीते हफ्ते विंस्टीन की हार्ट सर्जरी हुई थी।

महिलाओं ने जताई खुशी :

बता दें, पिछले महीने हॉलीवुड निर्माता को दोषी करार दिया गया था तो कई हॉलीवुड अभिनेत्रियों ने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर की थी। उस दौरान एश्ली जड से लेकर रीस विदरस्पून और पद्मा लक्ष्मी ने हार्वे को सजा मिलने पर खुशी जताई थी।

चलाया गया #Metoo अभियान :

हार्वे विंस्टीन उस समय सुर्खियों में आए थे, जब हॉलीवुड की कई नामचीन शख्सियतों ने उनके खिलाफ #Metoo अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत कई महिलाओं ने हार्वे पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कई सनसनीखेज खुलासे किए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com