COVID-19: ये हॉलीवुड प्रोड्यूसर भी आया कोरोना वायरस की चपेट में

हॉलीवुड के मशहूर निर्माता, जिन्हें हाल ही में 23 मार्च को सजा सुनाई गयी थी। जेल में बंद हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
ये हॉलीवुड प्रोड्यूसर भी आया कोरोना वायरस के चपेट में
ये हॉलीवुड प्रोड्यूसर भी आया कोरोना वायरस के चपेट मेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत फैली हुई है। आम लोगों के साथ फिल्म जगत के सितारे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की शिकार हुई और अब हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर इसकी चपेट में आ गए हैं।

हॉलीवुड के मशहूर निर्माता, जिन्हें हाल ही में 23 मार्च को सजा सुनाई गयी थी। जेल में बंद हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

पॉजिटिव पाए गए हार्वे विंस्टीन :

रविवार को US मीडिया में दावा किया गया कि, रेप के चार्ज में सजा काट रहे हार्वीन को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। हार्वे विंस्टीन के कोरोना पॉजिटिव होने की सबसे पहली खबर अमेरिका के लोकल अखबार में छपी थी। अखबार में ये दावा किया गया है कि, विंस्टीन का टेस्ट किया गया है, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

अस्पताल में कराया गया था भर्ती :

खबरों के अनुसार, हार्वे विंस्टीन को बीते बुधवार को दूसरी जेल में ट्रांसफर किया गया था, जो न्यूयॉर्क सिटी में है। इससे पहले हार्वे सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती थे। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि, पिछले हफ्ते जेल के गार्ड को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद से जेल में कोरोना के और मामलों के सामने आने की आशंका बढ़ गई है।

23 साल की सुनाई गई सजा :

आपको बता दें कि, हार्वे विंस्टीन को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा सुनाई गई थी। हॉलीवुड की सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक विंस्टीन को 25 फरवरी को न्यूयॉर्क की एक ज्यूरी ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार दिया था।

80 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप :

हार्वे पर 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे। उन्हें प्रोडक्शन असिस्टेंट मिमी हलेई के साथ यौन हिंसा के लिए 20 साल और एक्ट्रेस जेसिका मान के साथ दुष्कर्म मामले में तीन साल की सजा सुनाई है। हार्वे की वकील डॉना रोटुनो ने अदालत के इस फैसले को कायरता भरा बताया। उन्होंने कहा, जज ने यह फैसला #MeToo मूवमेंट के दबाव में आकर लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com