रिलीज के कुछ घंटे बाद ‘हाउसफुल 4’ ऑनलाइन लीक

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' आज यानी 25 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। रिलीज के बाद ही 'हाउसफुल 4' ऑनलाइन लीक कर दी गई है।
हाउसफुल 4 ऑनलाइन लीक
हाउसफुल 4 ऑनलाइन लीकSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' आज यानी 25 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों द्वारा अच्छे रिव्यु मिल रहें हैं। फिल्म रिलीज होने का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव पड़ सकता है।

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म:

रिलीज के बाद ही 'हाउसफुल 4' ऑनलाइन लीक कर दी गई है। ‘हाउसफुल 4’ को वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर लीक कर दिया गया है। लीक होने के बाद दर्शक आसानी के साथ इस फिल्म को डाउनलोड कर रहे हैं। तमिलरॉकर्स के आलवा फिल्म टोरेंट वेबसाइट्स से भी डाउनलोड हो रही है। लीक होने से फिल्म के कारोबार पर प्रभाव पड़ सकता है।

ब्लॉक होने के बाद भी होती है लीक:

तमिलरॉकर्स एक पायरेसी वेबसाइट है, जो फिल्मों की रिलीज के तुरंत बाद या कभी-कभी उससे पहले भी ऑनलाइन लीक कर देता है। सरकार और कोर्ट के लाख प्रयासों के बावजूद तमिलरॉकर्स जैसे वेबसाइट्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कई बार ब्लॉक होने के बाद भी तमिलरॉकर्स डोमेन बदलकर इस अवैध काम को अंजाम देता है।

हाउसफुल 4' की कहानी:

बता दें कि, फिल्म ‘हाउसफुल 4’ को 100 करोड़ से ज्यादा की लागत के साथ बनाया गया है। हाउसफुल 4' की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से दोनों जुदा हो जाते हैं। छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं और इसके बाद फिर शुरू होती है हाउसफुल टाइप कन्फ्यूजन।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com