IFFI 2022: गोवा में आईएफएफआई का उद्घाटन समारोह, अजय देवगन और चिरंजीवी को मिला ये सम्मान

IFFI 2022: गोवा में भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 53वें संस्करण का आगाज हो गया है। इस समारोह में मनोरंजन जगत के कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का जमवाड़ा लगा।
IFFI 2022: गोवा में आईएफएफआई का उद्घाटन समारोह
IFFI 2022: गोवा में आईएफएफआई का उद्घाटन समारोहSudha Choubey - RE

IFFI 2022: गोवा में भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 53वें संस्करण का आगाज हो गया है। इस समारोह में मनोरंजन जगत के कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का जमवाड़ा लगा। इस समारोह में हिंदी सिनेमा सहित साउथ इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को सम्मानित किया गया है। वहीं, नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएफडीसी) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 53वें आईएफएफआई में कई मशहूर हस्तियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

अनुराग सिंह ठाकुर ने किया उद्घाटन:

बता दें कि, गोवा में 53वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल (IFFI) का आगाज हो गया है। इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने किया। भारत के इस बड़े फिल्म फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों को सम्मानित किया गया है। इस समारोह के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी एक बातचीत के दौरान कहा कि, "ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री ने मुझे बताया कि उन्होंने आरआरआर देखी है। इसलिए, क्षेत्रीय कुछ भी नहीं है। यदि आपकी सामग्री अच्छी है तो इसे विश्व स्तर पर सराहा जाता है।"

अनुराग सिंह ठाकुर ने किया उद्घाटन
अनुराग सिंह ठाकुर ने किया उद्घाटनSocial Media

इन हस्तियों को मिला ये सम्मान:

  • 53वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी को 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ दे ईयर' के खिताब से नवाजा गया है।

  • वहीं, इस साल राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया है।

  • अजय के अलावा हिंदी सिनेमा के कलाकार परेश रावल, सुनील शेट्टी, मनोज बायपेयी और 'बाहुबली' फिल्म डायरेक्टर एस एस राजामौली के पिता और लेखक विजयेंद्र प्रसाद को आईएफएफआई 2022 में सम्मानित किया गया है।

  • पिछले साल हेमा मालिनी को फिल्म 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया था और इस साल चिरंजीवी थे। यह पुरस्कार आईएफएफआई 2022 के समापन समारोह में दिए जाने की संभावना है।

IFFI 2022 में कार्तिक आर्यन का जलवा
IFFI 2022 में कार्तिक आर्यन का जलवाSocial Media

IFFI 2022 में कार्तिक आर्यन का जलवा:

53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में कार्तिक आर्यन शानदार परफार्म दे कर अपने चाहने वालों पर छा गए हैं। कार्तिक के स्टेज परफार्म की कुछ तस्वीरों को कलर्स चैनल ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस दौरान कार्तिक आर्यन फुल ऑन ब्लैक आउटफिट पहने नजर आए। इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

IFFI 2022 में वरुण धवन समेत इन्होंने ने किया जबरदस्त डांस परफॉर्म
IFFI 2022 में वरुण धवन समेत इन्होंने ने किया जबरदस्त डांस परफॉर्मSocial Media

IFFI 2022 में वरुण धवन समेत इन्होंने ने किया जबरदस्त डांस परफॉर्म:

वहीं, 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में कार्तिक आर्यन के अलावा अभिनेता वरुण धवन ने भी दमदार डांस परफॉर्म किया। वरुण ने अपने कई हिट नंबरों पर परफॉर्म किया। उनके अलावा इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान, मृणाल ठाकुर समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने डांस परफॉर्म किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com