मार्वल की तरह सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे भारतीय फिल्म मेकर्स, SRK की 'पठान' भी है इसमें शामिल
राज एक्सप्रेस। मार्वल स्टूडियोज जो अपनी सुपरहीरो फिल्मों के लिए जाना जाता है उसने साल 2008 में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की आयरन मैन (Iron Man) से सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरआत की थी। आयरन मैन के बाद मार्वल ने अपने कॉमिक बुक के अलग– अलग किरदारों के ऊपर फिल्मे बनाई जो एक दूसरे से कनेक्टेड या संबंधित होती थी। इसे ही सिनेमैटिक यूनिवर्स कहा जाता है, जहां अलग-अलग किरदारों की फिल्मे एक दूसरे से कनेक्टेड होती हैं। भारत में भी ऐसे यूनिवर्स की नींव रख दी गई है जो आगे जाकर मार्वल जैसे ही अपना बड़ा सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाएंगी। इसी महीने आने वाली शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' भी एक ऐसे ही यूनिवर्स का हिस्सा होगी।
यशराज का स्पाई यूनिवर्स (Yashraj Spy Universe)
सबसे पहला और सबसे बड़ा सिनेमैटिक यूनिवर्स होने वाला देश की टॉप प्रोडक्शन कंपनी 'यशराज फिल्म्स' की तरफ से। यशराज फिल्म्स अपनी इसी महीने आने वाली फिल्म 'पठान' से इस यूनिवर्स की शुरुवात करेगा जिसमे यशराज फिल्म्स के बैनर पर बनी सलमान की टाइगर फ्रेंचाइजी और रितिक रोशन की 2019 में आई वॉर को एक दूसरे के साथ कनेक्ट किया जाएगा, जिसकी वजह से 'पठान' में हम संभवत तीनों सुपरस्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान और रितिक रोशन को एक साथ स्क्रीन पर एक्शन करते हुए देखेंगे।
तीनों फिल्मों के मुख्य पात्र रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हैं। 2012 में आई ’एक था टाइगर’, 2017 में आई 'टाइगर जिंदा है' और 2019 में आई 'वॉर' फिल्म्स अब स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं। पठान मूवी का ट्रेलर 10 जनवरी को आएगा।

प्रशांत नील का केजीएफ यूनिवर्स (Prasanth Neel KGF Universe)
भारत की पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म KGF–2 भी एक भारतीय सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं। यह यूनिवर्स कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक और KGF के दोनो पार्ट्स की कहानी लिखने वाले प्रशांत नील बनाएंगे, जिसमे साल 2018 में आई फिल्म KGF और 2022 में आई KGF–2 भी शामिल होंगी। यह सिनेमैटिक यूनिवर्स कर्नाटक के कोलार सोना खदान के तस्करी कर रहे माफियों की कहानी हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरंगधुर ने कहा था की वे KGF को मार्वल की तरह एक सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाना चाहते हैं। इस सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत इसी साल आने वाली सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' (Salaar) से होगी और आगे और फिल्म भी इसमें शामिल हो सकती है। जैसे की जूनियर एनटीआर की 31वीं मूवी और 'KGF–3'। KGF–3 की घोषणा तो KGF–2 के आखरी में ही कर दी गई थी।

रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स (Rohit Shetty Cop Universe)
यह सिनेमैटिक यूनिवर्स बॉलीवुड का पहला और सबसे पुराना है। यह यूनिवर्स निर्देशक रोहित शेट्टी द्वारा बनाया गया है जो अपनी मसाला कमर्शियल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत रणवीर सिंह की ’सिंबा’ से (2018) हुई थी। इस यूनिवर्स में रोहित शेट्टी की अजय देवगन की सिंघम और सिंघम रिटर्न्स (2011 & 2014) और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी (2021) भी शामिल हो गई हैं। सिम्बा मूवी में पहली बार अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ स्क्रीन में दिखे थे।
आने वाले समय में अमेजन प्राइम में आ रही रोहित शेट्टी की सीरीज ’इंडियन पुलिस फोर्स’ इस यूनिवर्स का हिस्सा होगी। इसमें आगे आने वाली फिल्मों के नाम है सिंघम–3 और सिम्बा 2। इस यूनिवर्स की अगली फिल्म 2024 में आएगी, जिसकी पुष्टि निर्देशक रोहित शेट्टी ने कुछ दिनों पहले की थी। यह फिल्म यूनिवर्स विभिन्न शहरों के पुलिस ऑफिसर्स और विभिन्न पदों पर बैठे पुलिस अधिकारियों और उनके केसेस पर आधारित हैं।

अयान मुखर्जी की अस्त्रवर्स (Ayan Mukherji Astraverse)
इस मूवी यूनिवर्स की शुरुआत इसी साल सितंबर के महीने में आई रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र भाग–1 से शुरू हुई है। इस यूनिवर्स के रचयिता निर्देशक अयान मुखर्जी है। इस यूनिवर्स को अस्त्रवर्स का नाम दिया गया है क्योंकि इसमें हिंदू पौराणिक कथाओं और महान ग्रंथो में उल्लिखित अस्त्रों का इस्तेमाल कर कहानी को बनाया गया हैं। इस यूनिवर्स में फिलहाल 3 फिल्म्स की पुष्टि करी गई है जिसका नाम ब्रह्मास्त्र भाग–1 शिवा, ब्रह्मास्त्र भाग–2 देव, और ब्रह्मास्त्र भाग–3।
अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे इन तीन फिल्मों के अलावा भी ब्रह्मास्त्र के हर एक पात्र के ऊपर भी एक अलग फिल्म या सीरीज बनायेंगे। इस यूनिवर्स में अगली आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र भाग–2 देव होगी जो की संभवत 2024 में आएगी।

लोकेश कनगराज का लोकिवर्स (Lokesh Kanagraaj Lokiverse)
लोकिवर्स निर्देशक लोकेश कनगराज द्वारा बनाई गई एक भारतीय तमिल-भाषा साझा एक्शन थ्रिलर फिल्मों की दुनिया है। इस यूनिवर्स की पहली फिल्म 'कैथी 2019 में रिलीज़ की गई थी और दूसरी फिल्म 'विक्रम' (2022) को रिलीज़ की गई थी। निर्देशक लोकेश ने इस यूनिवर्स की दूसरी फिल्म विक्रम को कमल हसन की 1986 में आई फ़िल्म विक्रम से जोड़ दिया है, जिसके लिए दर्शकों ने उन्हें सराहा था। इस फिल्म यूनिवर्स में दक्षिण भारत के सभी सुपरस्टार अभिनेताओं का जमावड़ा हैं। इस यूनिवर्स में कमल हसन, सुरिया, करथी, तलपथी विजय, विजय सेतुपति, फहाद फासिल और संजय दत्त जैसे बड़े और सुपरस्टार कलाकार है।
इस यूनिवर्स में आने वाली फिल्म तलपथी विजय 67वीं फिल्म, कैथी 2, विक्रम 2 और सूर्या की रोलेक्स हैं। संजय दत्त इस यूनिवर्स में तलपथी विजय की 67वीं फिल्म के साथ शामिल होंगे। यह सिनेमैटिक यूनिवर्स या कनेक्टेड मूवी यूनिवर्स ड्रग माफिया के ऊपर आधारित हैं।

दिनेश विजान हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (Dinesh Vijan Horror Comedy Universe)
दिनेश विजान का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में हिंदी अलौकिक डरावनी फिल्में शामिल हैं। यूनिवर्स की पहली फ़िल्म 2018 में 'स्त्री' की रिलीज के साथ शुरू हुई, जिसने सभी दर्शकों का दिल जीता था साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करी थी, जिसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया था और इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया था। इसके बाद कृति सैनॉन और वरुण धवन की पिछले साल नवंबर में 'भेड़िया' फिल्म आई जिसने इस यूनिवर्स की नींव रखी थी।
इस यूनिवर्स में आगे आने वाली फ़िल्में है स्त्री 2, मुंझा, सुनहरी सुनहरा और राजस्थानी रानी। दिनेश विजान इन सब फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं। इनकी प्रोडक्शन कंपनी मैडडॉक स्टूडियोज हैं। यह यूनिवर्स भारत के अलग अलग प्रांतों, गावों और शहरों की चर्चित और अनजान भूतिया कहानियों पर बना है, जिसमे हर प्रकार के भूत प्रेत की कहानियों को मजाकिया तौर में दिखाया जाएगा।

यह थी 6 ऐसे भारत के सिनेमैटिक यूनिवर्स या कनेक्टेड मूवी यूनिवर्स जो आने वाले समय में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी और साथ ही बड़े बड़े स्टार्स और अलग-अलग अतरंगी कहानियों से सिनेमा प्रेमियों के होश उड़ाएगी।ऐसे और भी छोटे मूवी यूनिवर्स है लेकिन इस सूची में सिर्फ उन यूनिवर्स को चुना गया है जो भारत और भारत के बाहर सबसे ज्यादा चर्चित हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।