इश्‍कबाज एक्‍ट्रेस श्रेनु पारिख अस्पताल से डिस्चार्ज, शेयर किया पोस्‍ट

'इश्कबाज' एक्ट्रेस श्रेनु पारिख कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, अब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।
Ishqbaaz actress Shrenu Parikh
Ishqbaaz actress Shrenu Parikh Social Media

'इश्कबाज' एक्ट्रेस श्रेनु पारिख कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती हो गई थीं। वहीं कोरोना के ट्रीटमेंट के दौरान श्रेनु पारिख सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहीं और फैंस को पल-पल की अपडेट देती रहीं। वहीं आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है कि, वो फाइनली अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल स्टाफ को भी पोस्ट के जरिए शुक्रिया कहा है।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी:

अभिनेत्री श्रेनु पारिख ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह हॉस्पिटल के बाहर व्हील चेयर पर बैठी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मेरे प्यारे एक्सटेंड फैमिली, फ्रेंड्स और मेरे शुभचिंतक! मुझे आप सब लोगों ने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया मुझे समझ नहीं आ रहा है कि, मैं कैसे आप सभी का शुक्रिया करूं। भगवान की कृपा और आपकी प्रार्थनाओं से मैं बहुत अच्छी तरह से रिकवर हो रही हूं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं हूं।''

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "मैं मेडिकल स्टाफ और अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स की आभारी हूं कि, उन्होंने हफ्ते भर मेरा इनता ख्याल रखा।" बता दें कि, जिस वक्त कोरोनावायरस ने भारत में दस्तक दी थी, उसी दौरान श्रेनु पारेख अमेरिका से भारत लौटीं थी। लेकिन, भारत आने से पहले श्रेनु काफी दुविधा में थीं की वह भारत वापस लौटें या नहीं। बाद में उनके परिवार और दोस्तों के कहने पर वह भारत आईं।

बता दें कि, श्रेनु ने अपनी पोस्ट में उन कोरोना वॉरियर्स की भी तारीफ की है जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए उनका ख्याल रखा है। उन्होंने बताया है कि, कैसे डॉक्टर्स ने दिन-रात एक कर उनका इलाज किया है। उन वॉरियर्स की बदौलत ही अब श्रेनु पारिख अपने घर वापस आ गई हैं। फैन्स उम्मीद जता रहे हैं कि, वो जल्द कोरोना को भी मात देंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com