जैकलीन और बादशाह के इस गाने को लेकर विवाद, लगा कॉपी का आरोप

कुछ दिनों पहले जैकलीन फर्नांडिस और बादशाह का गाना 'गेंदा फूल' रिलीज हुआ। अब यह गाना विवादों में घिर गया है।
जैकलीन और बादशाह के इस गाने को लेकर विवाद, लगा कॉपी का आरोप
जैकलीन और बादशाह के इस गाने को लेकर विवाद, लगा कॉपी का आरोपSocial Media

राज एक्सप्रेस। हाल ही में कुछ दिनों पहले जैकलीन फर्नांडिस और बादशाह का गाना 'गेंदा फूल' रिलीज हुआ। इस गानें में जैकलीन और बादशाह की अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई है। एक तरफ जहां इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं यह गाना विवादों में घिर गया है। दरअसल, इस गाने पर कॉपी करने का आरोप लगा है।

क्या है मामला:

आपको बता दें कि, खबर आ रही है कि ये गाना एक लोक गायक रतन काहर का कॉपी है। 70 के दशक का ये गाना बंगालियों में काफी पॉपुलर है।

बादशाह के साथ पायल देव ने गाया है यह गाना:

बता दें कि, इस गाने को बादशाह के साथ पायल देव ने गाया है। बंगाली लुक में जैकलीन फर्नांडिस बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वीडियो में बादशाह और जैकलीन का रोमांस भी दिखाया गया है, जो कि बहुत ही शानदार है। इस वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है। बादशाह और जैकलीन की जबरदस्त केमिस्ट्री भी इस गाने में दिखाई दे रही है।

क्रेडिट ना देने का आरोप:

खबरों के अनुसार, बादशाह के गाने ‘गेंदा फूल’ के कुछ बोल बंगाली फोक सॉन्ग ‘बोरलोकर बिटिलो’ से मिलते-जुलते हैं। इस गाने के राइटर रतन कहर हैं। अब मामला ये है कि, बादशाह के इस गाने में ओरिजनल राइटर को क्रेडिट ना देने पर वो भड़क गए हैं। जिसके बाद अर्घया बोस जो फ्रांस में डॉक्टोरल रिसर्चर हैं। उन्होंने फ्रांस से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने 'गेंदा फूल' के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उन्होंने इस लेटर के माध्यम से ओरिजनल गाने के राइटर रतन को क्रेडिट देने की मांग की है।

एक यूजर ने किया ट्वीट:

एक शख्स ने ट्वीट किया, गेंदा फूल लोकगायक रतन काहर का पॉपुलर गाना है। लेकिन दुःख की बात है कि, उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह बादशाह के खिलाफ केस करें कि, इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक उनके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com