KBC 11: बिहारी बाबू बने करोड़पति, 7 करोड़ के सवाल पर किया क्‍विट

'कौन बनेगा करोड़पति' के इस 11वें सीजन के चौथे करोड़पति बने अजीत कुमार बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं।
बिहारी बाबू अजीत कुमार बने करोड़पति
बिहारी बाबू अजीत कुमार बने करोड़पतिSocial Media

हाइलाइट्स :

  • 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को चौथा करोड़पति मिल गया।

  • अजीत कुमार बने 'केबीसी' के चौथे करोड़पति।

  • 7 करोड़ के सवाल पर करना पड़ा गेम क्‍विट।

  • अजीत कुमार बिहार के रहने वाले तीसरे करोड़पति।

राज एक्सप्रेस। सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' को चौथा करोड़पति मिल गया है। बिहार के गया जिले में रहने वाले अजीत कुमार 'केबीसी' के चौथे करोड़पति बन गए हैं। बुधवार को उनके एक करोड़ रुपए जीतने की घोषणा की गई। इस घोषणा से न सिर्फ अजीत और उनके परिजन बल्कि पूरा कोयलांचल गर्व महसूस कर रहा है।

जेल अधीक्षक हैं अजीत कुमार :

बीते दिन प्रसारित हुए एपिसोड में केबीसी की हॉटसीट पर बिहार के जेल सुप्रीटेंडेट अजीत कुमार पहुंचे थे। अजीत कुमार ने लगातार सही जवाब देते हुए एक करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना किया था। सही जवाब देकर अजीत कुमार सात करोड़ के सवाल पर पहुंच गए। हॉटसीट पर बैठे अजीत से सात करोड़ के लिए स्पोर्ट्स से जु़ड़ा सवाल किया गया। अजीत कुमार केबीसी में आने के लिए 18 साल की लंबी कोशिशों के बाद केबीसी के हॉट सीट पर पहुंचे थे। पेशे से अजीत कुमार जेल अधीक्षक हैं।

एक करोड़ का चेक किया अपने नाम :

बिहार से आए अजीत कुमार ने शानदार खेल खेलते हुए एक करोड़ रुपये का चेक अपने नाम किया। अपने पहले सवाल से लेकर आखिरी सवाल तक अजीत ने हर सवाल का जवाब बड़ी समझदारी के साथ दिया और इस बात के लिए अमिताभ बच्‍चन भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आये। वह अपने हर सवाल के जवाब पर काफी कॉन्फिडेंट थे।

7 करोड़ के सवाल पर किया क्‍विट :

जब 7 करोड़ का सवाल अजीत कुमार के सामने आया, तो उनको इस जवाब के बारे में कोई क्‍लू ही नहीं था और उन्‍होंने शो क्‍विट कर दिया। दिलचस्‍प बात है कि, 7 करोड़ के लिए अजीत से जो सवाल पूछा गया था, वह क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट से जुड़ा था, जो फॉर्मेट काफी नया है।

ये था 7 करोड़ का सवाल :

  • सवाल: एक ही दिन में दो अलग-अलग टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो अर्धशतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?

  • ऑप्शन: A. नवरोज मंगल, B. मोहम्मद हफीज, C. मोहम्मद शहजाद, D. शाकिब अल हसन

  • सही जवाब: मोहम्मद शहजाद

बिहार के रहने वाले तीसरे करोड़पति :

बात दें कि, अजीत इस सीजन में तीसरे करोड़पति हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं। अजीत कुमार से पहले इसी सीजन में जहानाबाद के रहने वाले सनोज राज और मधुबनी के गौतम कुमार एक करोड़ रुपए जीत चुके हैं। केबीसी के अब तक इतिहास में ये पहली बार है, जब बिहार के दो लोग एक करोड़ रुपए जीते हों। इससे पहले मोतिहारी के सुशील कुमार ने केबीसी में 5 करोड़ रुपए जीते थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com