Avatar 2 Collection: जेम्स कैमरून की फिल्म ने बिखेरा जादू , बॉक्स ऑफिस पर तोड़े सारे रिकॉर्ड

Avatar 2 Collection: हॉलीवुड की मूवी अवतार-2 ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारतीयों के दिल में अवतार -2 अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित हुई हैं।
Avatar 2
Avatar 2 Social Media

Avatar 2 Collection: जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म अवतार-2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाल मचा दिया है, फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 2 दिन ही हुए हैं और हॉलीवुड की मूवी अवतार-2 ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारतीयों के दिल में अवतार -2 अपनी जगह बनाने में कामयाब साबित हुई है। एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन पूरे इंडिया में 52 करोड़ की कमाई की थी। किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए इंडिया में हाइएस्ट फर्स्ट कलेक्शन का ये अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है।

2 दिन में किया करोड़ो का बिज़नेस :

अवतार ने पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया था, दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 45 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का नेट कलेक्शन कुल 86 करोड़ हो गया है हालांकि दो दिनों के ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया

अवतार 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो ही दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ने दो दिनों में करीब 1700 करोड़ की कमाई कर ली है।

दर्शकों में अवतार-2 का गजब उत्साह :

दर्शकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। करीब 2 हजार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की ट्रेड का पंडितो से लेकर क्रिटिक्स तक तारीफ कर रहे हैं। पहले वीकेंड पर अवतार-2 के 130 से 140 करोड़ तक कलेक्शन पहुंचने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं। बता दें कि, "अवतार-2" 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। देश के चुनिंदा शहरों में फिल्म का पहला शो 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे से शुरू हो गया था। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर ने दर्शकों काफी लुभाया हैं।

भारत में फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com