Indian 2 Accident: मृतकों के परिजन को कमल हासन ने दिए 1-1 करोड़

चेन्नई में शूटिंग के दौरान एक क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कमल हासन इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
Indian 2 Accident
Indian 2 AccidentSocial Media

राज एक्सप्रेस। हाल ही में चेन्नई में शूटिंग के दौरान एक क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कमल हासन की आगामी फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर तीन लोगों की मौत हो गई थी और 9 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे में अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री काजल अग्रवाल बाल-बाल बचे थे। कमल हासन ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

हादसे में मारे गये 3 लोगों के परिजनों को देंगे एक करोड़ :

कमल हासन ने अपनी फ़िल्म 'इंडियन 2' के सेट पर हुए दर्दनाक हादसे में मारे गये तीन लोगों के परिजनों की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। कमल हरेक परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देंगे। एएनआई के अनुसार, कमल ने कहा कि, 'इंडियन 2' के सेट पर जो हादसा हुआ, वो बेहद दुर्भाग्यशाली था और हमने तीन दोस्तों को खो दिए। इस हादसे में जितने लोगों की जानें गयी हैं, मैं उनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करूंगा, क्योंकि वो सब गरीब परिवारों से आते हैं। भविष्य में इस तरह के हादसे रोकने के लिए हमें यथोचित कदम उठाने चाहिए।

फिल्म के प्रोड्यूसर ने भी मृतकों और घायलों के परिवारों को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा हुई। लाइका प्रोडक्शन्स के सीईओ तमिल कुमारन का कहना है, "हम घायलों के मेडिकल एक्सपेंस का ख्याल रखेंगे।"

दर्ज किया गया मामला :

वहीं इस हादसे के बाद तमिलनाडु पुलिस ने कमल हासन और डायरेक्टर शंकर के खिलाफ समन जारी किया गया।

नजरेथपेट पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (ए) (लापरवाही के कारण मौत), 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालने वाली या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने), 338 और 287 (लाइका प्रोडक्शंस, क्रेन ऑपरेटर और क्रेन के मालिक के खिलाफ मशीनरी के संबंध में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इंडियन का सीक्वल है फिल्म :

वहीं अगर फिल्म की बात करें, तो 'इंडियन 2' का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। यह फिल्म इंडियन का सीक्वल है। इस फिल्म में कमल हासन ने 90 साल के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में नजर आए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com