सुशांत केस: पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा समन, एक्ट्रेस ने किया रिप्लाई

सुशांत सिंह के निधन के बाद पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। हाल ही में सुशांत केस में बांद्रा पुलिस ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को समन भेजा है।
सुशांत केस: पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा समन
सुशांत केस: पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा समनSocial Media

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस एक्टर से जुड़े लोगों के साथ उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती, मैनेजर, क्रिएटिव मैनेजर, संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा सहित कई सेलिब्रिटीज के बयान दर्ज करा चुकी है। अब सुशांत सिंह के केस में बांद्रा पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को समन भेजा है। उनके समन पर कंगना रनौत की लीगल टीम ने भी जवाब दिया है।

कंगना रनौत ने दिया जवाब :

मुंबई पुलिस के समन पर अब कंगना रनौत के वकील ने जवाब दिया है और एक्ट्रेस के उनके मनाली स्थित घर पर होने की बात कहते हुए मुंबई पुलिस से किसी ऑफिसर को मनाली भेजने की रिक्वेस्ट की है।

कंगना के वकील ने बांद्रा पुलिस द्वारा जारी समन के जवाब में लिखा है, "सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच कर रहे ऑफिसर ने कंगना रनौत को 27 जुलाई तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने को कहा है और मेरी क्लाइंट सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत मामले में आपकी सहायता करना भी चाहती हैं, लेकिन बीते 17 मार्च 2020 से वह अपने हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित घर में रह रही हैं और कोरोना वायरस के चलते जारी हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं।"

कंगना रनौत के वकील ने कहा, "सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में मेरी क्लाइंट आपकी पूरी सहायता करना चाहती हैं। इसलिए हम आपसे विनती करते हैं कि, कृपया आप हमें आपके वह सवाल बता दें, जो आप कंगना से पूछना चाहते हैं। जिससे वह अपना बयान रिकॉर्ड कर आपको भेज सकें। हम आपसे यह भी रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि, अगर मुमकिन हो तो आप अपने किसी ऑफिसर को कंगना के मनाली स्थित घर भेज दें अगर आप यहां नहीं आ सकते। आप हमें इसके बारे में जल्द से जल्द बता दें, जिससे कि हम बयान दर्ज कराने के लिए कोई दूसरा माध्यम तलाश सकें।"

बता दें कि, कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल ने इससे पहले मुंबई पुलिस के साथ उनकी चैट के कुछ स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए थे। जिसके साथ उन्होंने दावा किया था कि, अभी तक कंगना को मुंबई पुलिस से समन नहीं भेजा गया है। ट्वीट में लिखा था कि, "कंगना को मुंबई पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक समन नहीं मिला है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com