निर्भया गैंगरेप मामले में वकील इंदिरा जयसिंह पर भड़कीं कंगना रनौत

कंगना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयान के लिए भी जानी-जाती हैं। हाल ही में वकील इंदिरा जय सिंह पर बयान देकर चर्चा में आ गयी हैं।
वकील इंदिरा जयसिंह पर भड़कीं कंगना रनौत
वकील इंदिरा जयसिंह पर भड़कीं कंगना रनौतSocial Media

राज एक्सप्रेस। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' में एक बार फिर शक्ति-भरे प्रदर्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही अभिनेत्री फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। अभिनेत्री जब भी पर्दे पर आती हैं, तो हमेशा अपने स्टाइल और एलेगन्स से दर्शकों को चौंकाती है।

कंगना अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयान के लिए भी जानी-जाती हैं। वह अक्सर ही अपने बेबाकी बयान से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में वकील इंदिरा जय सिंह पर बयान देकर चर्चा में आ गयी हैं। कंगना रनौत ने हाल ही में निर्भया गैंगरेप मामले पर खुल कर बात की।

क्या कहा कंगना ने :

एक संवाददाता सम्मेलन में बात करते हुए, कंगना ने मौत की सजा के निष्पादन में देरी पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए कहा कि, पीड़िता के माता-पिता बहुत लंबे समय से पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि, दोषियों को निजी तौर पर फांसी देने के बजाय, उन्हें सड़क पर मार दिया जाना चाहिए, ताकि सबके सामने एक उदाहरण स्थापित किया जा सके। कंगना ने निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषियों पर अपनी राय देते हुए कहा कि, "जो शख्‍स इस तरह की हरकतें कर पा रहा है वह किसी मायने में अव्‍यस्‍क तो है ही नहीं।

वकील इंदिरा जयसिंह पर जाहिर किया गुस्सा :

कंगना ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषियों के साथ-साथ वकील इंदिरा जयसिंह के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया। कंगना वरिष्ठ वकील इंदिर जयसिंह पर भी भड़क उठी, जिन्होंने कुछ दिन पहले निर्भया की मां से दोषियों को माफ कर देने के अपील की थी। कंगना ने कहा, "इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों के कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें पता चलना चाहिए की रेप होता क्या है और इसकी सजा क्या होती है। इतने सालों से उनकी मां और उनके पिता जी कष्ट झेल रहे हैं पूरी फैमिली की हालत कैसी होगी। कहां जाएंगे संघर्ष कर करके, ये कैसा समाज है, चुप-चाप मारने का क्या फायदा अगर आप कोई उदाहरण ही न सेट कर पाए। उनको चौराहे पर मारना चाहिए हैंग कर देना चाहिए।" कंगना ने यह सारी बातें अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान कहा।

निर्भया केस को लेकर देशभर में गुस्सा :

आपको बता दें कि, निर्भया के साथ 2012 में नई दिल्ली में 16 दिसंबर की रात सामूहिक बलात्कार किया गया था और क्रूरतापूर्वक हमला किया गया था। उनकी मृत्यु 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में हुई। चारों दोषियों की फांसी की सजा में देरी होने की वजह से देश भर में गुस्सा बढ़ रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म :

कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें, वो इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त चल रही हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कबड्डी खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है, जो राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए वापसी करना चाहता है। फिल्म में कंगना के अलावा अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com