कंगना रनौत की टीम ने नेपोटिज्म को लेकर साधा तापसी पन्नू पर निशाना

कंगना रनौत की टीम ने नेपोटिज्म की बहस में तापसी पन्नू को भी घसीट लिया है। उन पर कई आरोप लगाते हुए कंगना रनौत की टीम ने ऐसी बातें कही हैं कि, सभी हैरान रह गए।
Kangana Ranaut and Tapsee Pannu
Kangana Ranaut and Tapsee PannuSocial Media

सुशांत सिंह के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बॉलीवुड के कई सितारों ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय रखी है। कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह के निधन के बाद वीडियो जारी कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में जारी नेपोटिज्म पर कई बातें कही थीं। वहीं अब कंगना रनौत की टीम ने इस बहस में एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी घसीट लिया है। उन पर कई आरोप लगाते हुए कंगना रनौत की टीम ने ऐसी बातें कही हैं कि, सभी हैरान रह गए। वहीं इस हमले का तापसी ने भी जवाब दिया है।

कंगना की टीम ने शेयर किया पोस्ट:

बता दें कि, कंगना रनौत की टीम ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है। इस पोस्ट में कुछ न्यूज आर्टिकल के स्क्रीनशॉट हैं, जिनके जरिए तापसी पर आरोप लगाए गए हैं। कंगना रनौत की टीम ने एक ट्वीटर यूजर का पोस्ट शेयर किया है। जिसमें यूजर का कहना है कि, 2017 में तापसी ने कंगना पर हमला कर स्टारकिड्स का बचाव करने का काम किया था। अब वो आउट साइडर्स की मसीहा बनना चाहती हैं। उन्होंने ऑडिएंस को ब्लेम किया लेकिन उन लोगों का नाम नहीं ले सकीं जिन्होंने उन्हें रिप्लेस किया था या फिर बाहर निकाल दिया था।"

तापसी पन्नू ने दिया जवाब:

वहीं कंगना रनौत टीम के इस ट्वीट पर तापसी ने भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिना किसी के नाम लिए लिखा, "मेरी जिंदगी में कुछ समय से, खासकर बीते कुछ महीनों से ऐसा हो रहा है, जिसके जरिए मैं जिंदगी को बेहतर तरीके से समझ पाई। इसके जरिए मुझे काफी शांति और अलग नजरिया मिला है, इसलिए शेयर कर रही हूं।"

तापसी पन्नू ने दिया जवाब:

वहीं कंगना रनौत टीम के इस ट्वीट पर तापसी ने भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिना किसी के नाम लिए लिखा, "मेरी जिंदगी में कुछ समय से, खासकर बीते कुछ महीनों से ऐसा हो रहा है, जिसके जरिए मैं जिंदगी को बेहतर तरीके से समझ पाई। इसके जरिए मुझे काफी शांति और अलग नजरिया मिला है, इसलिए शेयर कर रही हूं।"

चीनी सामान का किया बहिष्‍कार:

इससे पहले कंगना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह चीनी सामान का बहिष्‍कार करने की मांग कर रही थी। साथ ही चीन को फटकार लगा रही थी। वीडियो की शुरूआत में कंगना ने कहा था, "अगर कोई हमारे हाथ से हमारी उंगलियां काटने की कोशिश करें और हमारी भुजाओं से हमारा हथेली काटने की कोशिश करें, किस तरह का कष्‍ट होगा आपको, वहीं कष्‍ट पहुंचाया है चाइना ने हमें, लद्दाख पर लालची नजरें गड़ाके।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com