हिंदी दिवस पर कंगना रनौत ने लिया इंग्लिश से पंगा!

अपने बेबाकी बयान के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। आज हिंदी दिवस के मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
हिंदी दिवस पर कंगना रनौत ने लिया इंग्लिश से पंगा!
हिंदी दिवस पर कंगना रनौत ने लिया इंग्लिश से पंगा!Social Media

राज एक्सप्रेस। अपने बेबाकी बयान के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। आज हिंदी दिवस के मौके पर अभिनेत्री कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने फैंस और देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देती हुईं अग्रेंजी भाषा से पंगा लेने की बात कहती हुई दिखाई दे रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो :

अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देती हुईं अग्रेंजी भाषा से पंगा लेती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है, "इस हिंदी दिवस पर लेते हैं इंग्लिश से पंगा! #विश्व_हिंदी_दिवस #WorldHindiDay #Panga @team_kangana_ranaut #KanganaRanaut @jassie.gill #JassieGill @therichachadha @ashwinyiyertiwari @saregama_official @foxstarhindi.

क्या दिखाया है वीडियो में :

कंगना रनौत द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में कंगना कह रही हैं कि, अंग्रेजी बोलने में सभी को गर्व होता है, लेकिन हिंदी के साथ लोग ऐसा नहीं करते। कंगना ने बॉलीवुड में अपने अंग्रेजी बोलने के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि, बॉलीवुड में उनकी अंग्रेजी का मजाक उड़ाया गया, लेकिन उन्हीं के बीच रहकर मैंने हिंदी भाषा को सर्वोपरी रखा।

वह वीडियो में आगे कहती हैं कि, जिस तरह से मां अपने बच्चों को देशी घी के लड्डू खिलाती हैं, वैसे ही हिंदी भाषा की घुट्टी भी पिलाएं। वह इस वीडियो के माध्यम से लोगों को हिंदी को बराबरी का मौका देने का आग्रह करती हुई दिख रही हैं।

कंगना की बहन रंगोली ने भी वीडियो किया शेयर :

कंगना की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली चंदेल ने भी हिंदी दिवस के मौके पर कंगना के इस वीडियो को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सबको हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ!! आओ हिंदी को मौक़ा दें !!"

हिन्दी दिवस की शुरुआत :

आपको बता दें कि, विश्व हिन्दी दिवस की शुरुआत 2006 में हुई थी। उस वक्त के तात्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने विश्व हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी उसके बाद हर साल 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है।

उनकी फिल्म 'पंगा' 24 जनवरी को रिलीज :

वहीं अगर कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' की बात करें, तो उनकी यह 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म एक मां की कहानी है, जो अपने कबड्डी के करियर को दोबारा शुरू करती है और नेशनल लेवल की खिलाड़ी बनती है। इसी के साथ वो अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देती है। फिल्म में कंगना के साथ एक्टर जस्सी गिल, नीना गुप्ता और ऋचा चड्ढा हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co