जैक डॉर्सी के Twitter के CEO पद से इस्तीफा देने के बाद कंगना ने कहा 'बाय'
राज एक्सप्रेस। हमेशा से अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत कुछ भी बोलने या किसी की निंदा करने कभी नहीं हिचकती है। इसी के चलते वह काफी सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं, अब उन्होंने जैक डॉर्सी ने Twitter कंपनी से अपना CEO पद छोड़ने के बाद खुशी जताते हुए अपना बयान दिया।
कंगना ने कहा 'बाय' :
दरअसल, जैक डॉर्सी के Twitter में CEO पद पर रहने के दौरान Twitter कंपनी भारत में काफी विवाद में रही, जिसके चलते कई बार भारत सरकार ने कंपनी को फटकार भी लगाई थी। साथ ही निवेशकों के डॉर्सी के दो कंपनियों के CEO होने पर आपत्ति जताने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के CEO जैक डॉर्सी ने अपना पद छोड़ते हुए इस्तीफा दे दिया। अब उनकी जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को मिली है। जैक डॉर्सी के ट्विटर के सीईओ पद से हटने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ख़ुशी जताते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम कि स्टोरी पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना रनौत ने अपनी स्टोरी में लिखा, 'बाय चाचा जैक।'

डॉर्सी के पद छोड़ने पर हंगामा :
बताते चलें, जैक डॉर्सी के ट्विटर से CEO पद छोड़ने के बाद काफी हंगामा मचा हुआ है। जहां, कुछ लोग सोशल मीडिया पर पराग अग्रवाल के CEO बनने को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग जैक डॉर्सी के हटने को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। इन सब के बीच ही कंगना का यह बयान सामने आया। ज्ञात हो, पिछले दिनों कंगना रनौत को ट्विटर सिर्फ विवादास्पद ट्वीट के चलते ही बैन कर दिया गया था। वहीं, वेह एक बार फिर इस तरह कि बयानबाजी करती नजर आरही हैं। बताते चलें, जैक डॉर्सी का स्थान लेने वाले पराग अग्रवाल ने 2011 में Twitter जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।