लॉकडाउन के कारण बिना ऑडियंस के होगी 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग

खबर आई है कि, मेकर्स 'द कपिल शर्मा शो' के लिए घर से ही शूटिंग की प्लानिंग कर रहे हैं और यह शूटिंग बिना दर्शकों के ही की जाएगी।
 कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा शोSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण आम जनता से लेकर दिग्गज कलाकार घरों में बंद हैं। यहां तक कि, कोरोना के कारण फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी बंद करनी पड़ी है। ऐसे में दर्शकों के लिए कई पुराने शोज फिर से प्रसारित किए जा रहे हैं। हाल ही में अब खबर आई है कि, कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने नए एपिसोड्स के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहे हैं।

बिना ऑडिएंस होगी शूटिंग:

बताया जा रहा है कि, लॉकडाउन के बीच भी कपिल शर्मा के नए एपिसोड टीवी पर आ सकते हैं। इस शो की खासियत यह होगी कि, इसमें ना ही कोई ऑडिएंस होगी और ना ही कोई सेलेब इसमें हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि, कपिल शर्मा शो की टीम बिना ऑडियंस के शूट करेगी, जिसे जल्द ही टीवी पर भी दिखाया जा सकता है।

हालांकि, अभी तक कपिल शर्मा और उनकी टीम की ओर से इस संदर्भ में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस शो से मिली प्रेरणा:

सूत्रों के अनुसार, "कपिल शर्मा को इसकी प्रेरणा अमेरिकन टीवी शो से मिली है। टीवी होस्ट जिम्मी फैलन, जिम्मी किमेल और एलन डेगेनेएयर्स अपने-अपने घरों पर शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने भी बिना ऑडियंस के शो चलाने का फैसला किया है।"

बेटी के साथ समय बिता रहे हैं कपिल:

आपको बता दें कि, इन दिनों कपिल शर्मा अपनी क्यूट बेटी अनायरा शर्मा के साथ वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बेटी की क्यूट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिन्हें काफी पसंद किया गया था।

पुराने शो को किया जा रहा है टेलीकास्ट:

बता दें कि, अभी कपिल शर्मा के पुराने शो टेलीकास्ट किए जा रहे हैं, जिस वजह से लोगों को कपिल शर्मा और उनके दोस्त सुनील ग्रोवर भी एक साथ स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com