कार्तिक आर्यन ने शुरू की सीरीज, इस कोरोना पेशेंट से की बात

कार्तिक आर्यन ने 'कोकी पूछेगा' नाम की एक सीरीज शुरू की है। इसमें वह कोरोना सर्वाइवर्स के इंटरव्यू कर रहे हैं।
kartik Aaryan Koki Puchega Series
kartik Aaryan Koki Puchega SeriesSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ने पूरे देश में पैर पसार लिया है। कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से सेलेब्स घर पर हैं। घर पर ही रहकर सभी सितारे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। सभी सेलेब्स अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अवेयर कर रहे है। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने कोरोन से बचाव के लिए लोगों को अवेयर करने के लिए बढ़िया तरीका निकाला है।

कार्तिक आर्यन ने शुरू की एक सीरीज:

आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन ने 'कोकी पूछेगा' नाम की एक सीरीज शुरू की है। इसमें वह कोरोना सर्वाइवर्स के इंटरव्यू कर रहे हैं। पहले एपिसोड में उन्होंने गुजरात की पहली कोरोना पेशेंट सुमिति सिंह से बात की।

शेयर किया टीज़र:

कार्तिक आर्यन ने अपनी इस वीडियो सीरीज की शुरुआत करते हुए एक छोटा सा टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही पूरा वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया है। वीडियो में कार्तिक कहते हैं कि, उन्होंने अभी तक किसी का इंटरव्यू नहीं लिया है, सिर्फ इंटरव्यू दिए हैं। ऐसे में वे बहुत सी गलतियां करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस के बारे में बात कर जागरूकता फैलाएंगे।

View this post on Instagram

#KokiPoochega Aaj Se 🇮🇳

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कोरोना पीड़ित सुमिति सिंह से की बात-चीत:

बता दें कि, अपने पहले वीडियो में कार्तिक आर्यन ने गुजरात की सुमिति सिंह से बात की और कोरोना वायरस को लेकर उनके अनुभव पूछे। इस वीडियो में सुमिति ने बताया कि, वो आर्गेनिक टूथब्रश इस्तेमाल करती थीं, सफाई का पूरा ध्यान रखती थीं, विटामिन सी भी लेती थीं, लेकिन फिर भी वो कोरोना वायरस की शिकार हो गईं। दरअसल, सुमिति कुछ दिन पहले फिनलैंड जाकर आई थीं और वो उन्हें महंगा पड़ गया। वहीं, कोरोना वायरस के लक्षण आते ही उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और घरवालों से दूर रहते हुए खुद का इलाज करवाया।

यूट्यूब चैनल पर आएगा यह शो:

कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कार्तिक आर्यन अपने यूट्यूब चैनल, "कार्तिक आर्यन- बेबी स्टेप्स" पर एक नया शो लेकर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज को 'कोकी पूछेगा' नाम दिया गया है। कोकी कार्तिक का निकनेम है। कार्तिक इस शो में कोरोना से जंग लड़ रहे नायकों जैसे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और उन लोगों से बातचीत करेंगे जो इस घातक वायरस का सामना कर रहे हैं और जो सर्वाइवर्स हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com