डर की यूनिवर्सिटी लेकर जल्द आ रहे है रोहित शेट्टी
डर की यूनिवर्सिटी लेकर जल्द आ रहे है रोहित शेट्टीSocial Media

डर की यूनिवर्सिटी लेकर जल्द आ रहे है रोहित शेट्टी, प्रोमो जारी

मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपना रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 10' का प्रोमो शेयर किया है।

राज एक्सप्रेस। मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी अपना रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'खतरों के खिलाड़ी 10' का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रोहित शेट्टी अपनी 'डर की यूनिवर्सिटी' फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। खतरों से भरपूर यह शो जल्द ही शुरु होने वाला है।

कैसा है प्रोमो :

ये प्रोमो एक मिनट से भी कम का है, जिसमें हम करण पटेल और करिश्मा तन्ना को बखूबी देख सकते हैं। कलर्स चैनल ने इन दोनों को प्रोमो के साथ टैग किया है। सामने आए इस वीडियो में दिखाया गया है कि, रोहित शेट्टी कैंपस के अंदर दाखिल होते हैं और उन्हें कई सारे स्टूडेंट घेरकर खड़े हो जाते हैं। एक सांप पिलर पर रेंगता दिखाई देता है और शेर कॉरिडोर में चलता नजर आता है। सभी लोग एकदम चुप हो जाते हैं और फिर रोहित कहते हैं कि, मैं 'डर की यूनिवर्सिटी' का प्रोफेसर हूं और मुझे डर से चीखते हुए इंसान की आवाज बहुत अच्छी लगती है।

एक्शन से भरपूर होगा दसवां सीजन :

ऐसा माना जा रहा है कि, इन दोनों ने खुद को 'खतरों के खिलाड़ी 10' के लिए कंटेस्टेंट के तौर पर एनरोल कर लिया है। एक्शन से भरपूर दसवां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। अगले महीने आने वाले इस शो में एक बार फिर रोहित शेट्टी होस्ट रहेंगे। बता दें कि, यह शो अमेरिकन शो एक्स-फैक्टर से प्रेरित है। कलर्स चैनल द्वारा जारी 'खतरों के ख‍िलाड़ी 10' के प्रोमो में इस बार डर और रोमांच का अलग ही लेवल देखने को मिलेगा।

यह सेलेब्स आएंगे नजर:

इस शो में कई सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं, जो कि टीवी, बॉलीवुड, स्पोर्ट्स या अन्य फील्ड से संबंध रखते हैं। इस शो में खतरनाक टास्क दिए जाते हैं। इस शो करण पटेल, करिश्मा तन्ना, आरजे मलिष्का, अदा खान, श‍िविन नारंग, बलराज स्याल, धर्मेश, रानी चटर्जी, तेजस्वी प्रकाश, अमृता खानविलकर, हाफ‍िज कसीफ शामिल हैं। शो के खतरनाक स्टंट्स बुल्गारिया में शूट किए गए हैं। यह 22 फरवरी से कलर्स पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। शो को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co