जानिए हॉलीवुड की उन 10 वेब सीरीज के बारे में जिन्हें भारत में सराहा गया

लोगों को हिंदी वेब सीरीज तो पसंद आ ही रही है साथ ही वे हॉलीवुड की वेब सीरीज को भी देख रहे हैं। आज हम आपको ऐसी बेस्ट हॉलीवुड वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लोगों ने काफी प्यार दिया है।
जानिए हॉलीवुड की उन 10 वेब सीरीज के बारे में जिन्हें भारत में सराहा गया
जानिए हॉलीवुड की उन 10 वेब सीरीज के बारे में जिन्हें भारत में सराहा गयाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। लम्बे समय से देखने को मिल रहा है कि लोग अब फिल्मों की बजाय वेब सीरीज की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। हिंदी वेब सीरीज के साथ ही लोगों का ध्यान हॉलीवुड की वेब सीरीज की तरफ भी बंटते देखा जा रहा है। यही वजह है कि जहां लोगों को हिंदी की वेब सीरीज तो पसंद आ ही रही है साथ ही वे हॉलीवुड की वेब सीरीज को भी देख रहे हैं। आज हम आपको ऐसी बेस्ट हॉलीवुड वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लोगों ने काफी प्यार दिया है।

गेम ऑफ थ्रोन्स :

इस वेब सीरीज को 59 प्राइम टाइम एम्मी पुरस्कार मिले हैं। इसकी कहानी 9 परिवारों पर आधारित है जो 7 राज्यों के ताज के लिए लड़ते हैं।

Game of Thrones
Game of ThronesSocial Media

मनी हिस्ट :

मनी हिस्ट एक स्पेनिश क्राइम सीरीज है जिसमे मुख्य किरदार 'प्रोफेसर' बहुत ही पॉपुलर है। इस सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। यह वेब सीरीज बैंक डकैती पर आधारित है। इसके कुल पांच सीजन है जो बहुत ही रोचक है और अंत तक आपको बांधे रखते है।

Money Heist
Money HeistSocial Media

स्ट्रेंजर थिंग्स :

यह एक लड़के की कहानी है जो गायब हो जाता है। जिसके बाद उसकी खोज शुरू होती है और हमें अलौकिक शक्तियां दिखती हैं।

Stranger Things
Stranger ThingsSocial Media

क्राउन :

एतिहासिक घटनाओं पर आधारित इस वेब सीरीज को भी लोगों ने काफी पसंद किया है।

The Crown
The CrownSocial Media

द फ़्लैश :

इस वेब सीरीज की कहानी में हमें एक सुपर हीरो देखने को मिल रहा है। जोकि 8 सीजन में निर्मित है।

The Flash
The FlashSocial Media

स्क्विड गेम :

यह वेब सीरीज दक्षिण कोरिया की है। इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखा गया है।

Squid Game
Squid GameSocial Media

द ओरिजिनल्स :

इस वेब सीरीज में हमें वैम्पायर देखने को मिलने वाले हैं जो सत्ता के भूखे हैं और शासन करना चाहते हैं।

The Originals
The OriginalsSocial Media

द लास्ट किंगडम :

यह मशहूर वेब सीरीज एक एतिहासिक कहानी को हमारे सामने रखती है।

The Last Kingdom
The Last KingdomSocial Media

लूसिफर :

यह कहानी नर्क के एक सेवक के जीवन पर है जिसे मनुष्यों के साथ रहने के लिए धरती पर भेजा गया है।

Lucifer
LuciferSocial Media

विकिंग्स :

किसी रहस्यमयी दुनिया को दर्शाती यह एक शानदार वेब सीरीज है।

Vikings
VikingsSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com