जानिए बोम्मन और बेली के बारे में, जिनके जीवन पर बनी ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’
राज एक्सप्रेस। सोमवार को हुए 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी पर पूरे भारत की नजर थी। ज्यादातर लोग इस उम्मीद में अवॉर्ड सेरेमनी देख रहे थे कि भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर मिलता है या नहीं। लेकिन उससे पहले बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के नाम का ऐलान सुन सभी खुशी से झूम उठे। हालांकि यह भी सच है कि ऑस्कर अवॉर्ड मिलने से पहले अधिकतर भारतीय ने इस शॉर्ट फिल्म का नाम भी नहीं सुना होगा। ऐसे में आपको बता दें कि शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ असल में एक सच्ची कहानी है। तो चलिए जानते हैं उस कपल के बारे में, जिसके जीवन पर बनी इस फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किया।
फिल्म में क्या है?
दरअसल इस फिल्म में एक बुजुर्ग दंपत्ति को दिखाया गया है, जो रघु नाम के एक अनाथ हाथी को गोद लेता है और उसकी देखभाल करता है। यह दंपत्ति ना सिर्फ रघु की सुरक्षा करता है बल्कि उसे देवता की तरह पूजता भी है। बुजुर्ग दंपत्ति और हाथी के बीच इस प्यार को इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म को इतनी खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, जो भी इसे देखता है इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता।
बोम्मन और बेली :
इस फिल्म की पूरी कहानी जिस बुजुर्ग दंपत्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, उनका नाम बोम्मन और बेली है। कट्टुनायकर जनजाति से संबंध रखने वाला यह आदिवासी कपल तमिलनाडु के मुदुमलाई नेशनल पार्क में रहता है। किसी समय बोम्मन अपना जीवन चलाने के लिए जंगली जानवरों का शिकार किया करता था। हालांकि बाद में उसने शिकार करना छोड़कर हाथियों की देखभाल करने का फैसला लिया।
रघु को लिया गोद :
बोम्मन की पत्नी बेली को जानवरों को बहुत डर लगता था। इसका कारण यह है कि उसके पहले पति को एक बाघ ने मार डाला था। हालांकि बोम्मन से शादी करने के बाद बेली ने हाथियों की देखभाल करना शुरू की। इससे उसके मन से जानवरों को प्रति डर निकल गया। साल 2017 में बोम्मन और बेली को हाथी का एक बच्चा मिला। इस बच्चे को जंगली कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया था। ऐसे में बोम्मन और बेली ने इसे गोद लेकर इसका नाम रघु रखा और इसकी देखभाल करना शुरू किया।
बच्चे की तरह पाला :
बोम्मन और बेली ने रघु को बिल्कुल अपने बच्चे की तरह पाला। यह दंपत्ति इसके खाने-नहाने सहित अन्य चीजों का खास ख्याल रखता। आगे चलकर वह एक मादा हाथी को भी अपने घर ले आए। इस तरह यह चारों एक साथ रहने लगे। हालांकि रघु के बड़े होने पर जब उन्होंने उसे एक महावत को सौंपा तो यह उनके लिए बड़ा मुश्किल रहा। इसी मार्मिक कहानी पर फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बनाई गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।