रिव्यू- सस्पेंस ड्रामा फिल्म है 'लफंगे नवाब'

इस हफ्ते सस्पेंस ड्रामा फिल्म 'लफंगे नवाब' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कैसी है फिल्म चलिये जानते हैं।
रिव्यू- सस्पेंस ड्रामा फिल्म है 'लफंगे नवाब'
रिव्यू- सस्पेंस ड्रामा फिल्म है 'लफंगे नवाब'Social Media

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - लफंगे नवाब

स्टारकास्ट - रॉबिन सोही, रितम भारद्वाज, रतन राठौड़, मनोज बख्शी, लारिसा चैक्ज, निशा श्रीवास्तव

डायरेक्टर - सनोज मिश्रा

प्रोड्यूसर - अर्पित अवस्थी, माही आनंद, नमिता चक्रबोर्टी

रेटिंग - 2.5 स्टार

राज एक्सप्रेस। इस हफ्ते सस्पेंस ड्रामा फिल्म 'लफंगे नवाब' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कैसी है फिल्म चलिये जानते हैं।

स्टोरी :

फिल्म की कहानी युग (रॉबिन सोही) और उसके दोस्तों की है, जो कि म्यूजिक की दुनिया में कुछ करना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ युग के पिता चाहते हैं कि, युग म्यूजिक छोड़कर उनके बिजनेस में ध्यान दें। इसी बीच कहानी में एंट्री एमी (लारिसा चैक्ज़) की होती है, जो कि अमेरिका से आई है और युग की फैमिली फ्रेंड है। एमी की युग से बढ़ती नजदीकियों से सिया (रितम भारद्वाज ) को प्रॉब्लम होने लगती है, क्योंकि सिया युग से प्यार करती है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब एमी का मर्डर हो जाता है और इसका इल्जाम युग के पिता पर लगाया जाता है। अब एमी का मर्डर किसने किया और क्या युग अपने पिता को बेकसूर साबित कर पाएगा। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

रिव्यू- सस्पेंस ड्रामा फिल्म है 'लफंगे नवाब'
रिव्यू- सस्पेंस ड्रामा फिल्म है 'लफंगे नवाब'Pankaj Pandey

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट सनोज मिश्रा ने किया है। इस फिल्म से पहले सनोज मिश्रा ने कई बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट किया है, लेकिन इस फिल्म में सनोज मिश्रा अपना वो जादू बरकरार नहीं कर पाए। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी ढीला है और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया नहीं है। फिल्म का म्यूजिक भी औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो, फिल्म के हीरो रॉबिन सोही का काम संतोषजनक नहीं है। हीरोइन रितम भारद्वाज ने ठीक-ठाक काम किया है। लारिसा चैक्ज़ का काम ठीक है। रतन राठौड़ और मनोज बक्शी का काम भी औसत दर्जे का है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी औसत दर्जे का काम किया है।

क्यों देखें:

फिल्म 'लफंगे नवाब' एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है। अगर आप इस तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह फिल्म एक बार देख सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com