जनरेशन गैप के चलते बदलती सोच को दर्शाती है फिल्म 'टाइम नहीं है'

इस हफ्ते रजनीश दुग्गल और कृष्णा अभिषेक स्टारर फिल्म 'लाइफ में टाइम नहीं है' किसी को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कैसी है फिल्म चलिये जानते हैं।
लाइफ में टाइम नहीं है मूवी रिव्यू
लाइफ में टाइम नहीं है मूवी रिव्यूSocial Media

फिल्म से जुड़ी जानकारी :

फिल्म - लाइफ में 'टाइम नहीं है' किसी को

स्टारकास्ट - रजनीश दुग्गल, कृष्णा अभिषेक, युविका चौधरी,

डायरेक्टर - मनोज शर्मा

प्रोड्यूसर - मनीष रांदेर, राजेश रांदेर

रेटिंग - 3 स्टार

राज एक्सप्रेस। इस हफ्ते रजनीश दुग्गल और कृष्णा अभिषेक स्टारर फिल्म लाइफ में टाइम नहीं है किसी को भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कैसी है फिल्म चलिये जानते हैं।

स्टोरी :

फिल्म की कहानी एक प्रेमी जोड़े जीतू (रजनीश दुग्गल) और उसकी प्रेमिका (युविका चौधरी) की है, जिनकी शादी की खबर सुनकर जीतू के दादाजी (अंजन श्रीवास्तव) की मौत हो जाती है, क्योंकि जीतू जाति से मारवाड़ी है और उसकी पत्नी गुजराती है। दादाजी की मौत के बाद जीतू अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव राजस्थान जाता है। गांव में जीतू के पिता जी (शक्ति कपूर) ताऊ (गोविंद नामदेव) और छोटा भाई जग्या (कृष्णा अभिषेक) रहते हैं। गांव में रह रहे जीतू के परिवार वालों को लगता है कि, जीतू के अंतर्जातीय विवाह करने के कारण ही दादाजी का स्वर्गवास हो गया है, इसलिए वो सभी जीतू और उसकी पत्नी को दोषी मानते हैं। अब गांव जाकर जीतू अपनी सफाई में क्या कहेगा और क्या जीतू के घर वाले उसे माफ कर देंगे। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट मनोज शर्मा ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। मनोज शर्मा ने फिल्म का प्लाट तो बढ़िया चुना, लेकिन वो इस प्लाट पर ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकें। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है, लेकिन सिनेमेटोग्राफी और भी बढ़िया हो सकती थी। फिल्म के एक भी गाने मेलोडियस नहीं है, लेकिन फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है।

परफॉर्मेंस :

फिल्म के हीरो रजनीश दुग्गल का अभिनय सामान्य है। युविका चौधरी ने अपने किरदार को निभाने की अच्छी कोशिश की है। अंजन श्रीवास्तव और शक्ति कपूर का काम संतोषजनक है। गोविंद नामदेव ने बेहतरीन अभिनय किया है। राजपाल यादव और टीकू तलसानिया ने फ़िल्म में बढ़िया कॉमेडी की है। कृष्णा अभिषेक का काम औसत दर्जे का है।

क्यों देखें :

यह फिल्म बताती है कि, आजकल जनरेशन गैप के कारण लोगों की सोच में काफी बदलाव आ गया है। इसके अलावा फिल्म में संस्कार और परंपरा के बीच फाइट भी आपको देखने को मिलेगी। अगर आप एक फिल्म में इन मुद्दों को देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म देखने जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co