विरोध के बाद मेकर्स ने हटाया 'पानीपत' का विवादित सीन

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पानीपत' का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब 'पानीपत' के मेकर्स ने भारी विरोध के बाद फिल्म से विवादित सीन को हटाने का फैसला लिया है।
विरोध के बाद मेकर्स ने हटाया 'पानीपत' का विवादित सीन
विरोध के बाद मेकर्स ने हटाया 'पानीपत' का विवादित सीनSocial Media

राज एक्सप्रेस। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 'पानीपत' का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार पर काफी समय से जाट समुदाय द्वारा नाराजगी जताई जा रही थी। फिल्म 'पानीपत' को लेकर राजस्थान और हरियाणा में खूब विरोध हो रहा है।

मेकर्स ने लिया विवादित सीन हटाने का फैसला :

'पानीपत' के मेकर्स ने भारी विरोध के बाद फिल्म से विवादित सीन को हटाने का फैसला लिया है। फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार पर काफी समय से जाट समुदाय द्वारा नाराजगी जताई जा रही थी। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक फिल्म में तहाराजा सूरजमल के किरदार के लालची की तरह गलत ढंग से दिखाया गया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया तक सभी भी पानीपत के इस सीन पर आपत्ति जताई थी। इतिहासकार महेंद्र सिकरवार ने भी इस फैक्ट को गलत बताया है।

डिलीट किया गया विवादित सीन :

प्रोड्यूसर के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि, फिल्म से महाराजा सूरजमल से संबंधित विवादित सीन को डिलीट कर दिया गया है और इसे सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया। बताया जा रहा है कि, एडिट होने के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है, जिसके बाद फिल्म की लंबाई 11 मिनट कम हो गई है।

मंत्री ने की पानीपत को बैन करने की मांग :

वहीं दूसरी तरफ, राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह निर्माताओं के सीन हटाने की बात को लेकर संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, ''पानीपत में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करते हुए भरतपुर के महाराजा सूरजमल जी जैसे महान पुरुष का चित्रण गलत तरीके से किया गया है। फिल्म में एक सीन के बदलने से काम नही चलेगा, सेंसर बोर्ड से मेरा निवेदन है कि, इस फिल्म को पूरे देश में तुरंत प्रभाव से बंद करें।''

ये है विवादित सीन :

55 सेकंड का वो सीन जो पूरी फिल्म पर भारी पड़ गया है, उसमें पानीपत युद्ध से पहले राजा सूरजमल और सदाशिव राव के बीच की बातचीत दिखाई गई है। सीन में महाराजा सूरजमल कहते हैं, ''आगरे का किला मुझे सौंपा जाए वर्ना युद्ध छोड़कर चला जाऊंगा। जवाब में सदाशिव ने कहा, मंजूर नहीं, आप जा सकते हैं।'' इसी सीन को देखने के बाद जाट नेता मेकर्स पर महाराजा सूरजमल को लालची दिखाने का आरोप लगा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com