मराठी और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता श्रीराम लागू का निधन

मराठी और हिंदी सिनेमा और रंगमंच के जाने-माने अभिनेता श्रीराम लागू का दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल पुणे में कल शाम को निधन हो गया।
जाने-माने अभिनेता श्रीराम लागू का निधन
जाने-माने अभिनेता श्रीराम लागू का निधनSocial Media

राज एक्सप्रेस। मराठी और हिंदी सिनेमा और रंगमंच के जाने-माने अभिनेता श्रीराम लागू का दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल पुणे में कल शाम को निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लागू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

महाराष्ट्र में हुआ जन्म :

श्रीराम लागू का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की थी और एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हुई थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह थिएटर शो भी करते थे। उसके बाद वह प्रोग्रेसिव ड्रैमेटिक एसोसिएशन से जुड़े। श्रीमान लागू सिर्फ हिंदी सिनेमा में नहीं बल्कि वह मराठी फिल्म और मराठी थिएटर में भी हिस्सा रहे थे।

उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ENT सर्जरी में डिग्री हासिल की और 6 साल तक पुणे में प्रैक्टिस की। उसके बाद वह ट्रेनिंग के लिए कनाडा और इंग्लैंड भी गए थे। फिर वहां से लौटने के बाद वहाँ प्रैक्टिस शुरू कर दी थी, लेकिन उनकी किस्मत में एक्टिंग लिखी थी, तो वह फ़िल्मी जगत में आ गए।

कई बड़ी फिल्मों का रह चुके हैं हिस्सा :

70 और 80 के दशक में बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ मुकद्दर का सिकंदर में काम किया था। हेरा-फेरी, मंज़िल, थोड़ी सी बेवफाई, लावारिस, सदमा, श्रीमान-श्रीमती और भी कई फिल्मों का हिस्सा बने थे। 1969 में डॉक्टरी छोड़कर वह फुल टाइम अभिनेता बन गए थे।

उन्होंने करीब 20 मराठी नाटक में काम किया है और 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों के हिस्सा बने थे। साथ ही उन्हें 1978 में घरौंदा के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवार्ड मिला था।

प्रकाश जावड़ेकर ने दी श्रृद्धांजलि :

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने श्रीराम लागू के निधन पर दुःख जताया। उन्होंने ट्वीट किया- सदी के महान कलाकार श्रीराम लागू जी को मेरी तरफ से विनम्र श्रृद्धांजलि। हमने एक बहुमुखी व्यक्तित्व को खो दिया। एक अद्वितीय रंगमंच अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना दबदबा बनाया और प्रभाव पैदा किया।

शरद पवार ने किया ट्वीट :

शरद पवार ने मराठी में ट्वीट कर लिखा है, "वैचारिक ज्ञान के साथ एक प्रयोगात्मक चित्रकार के रूप में डॉक्टर श्रीराम लागू का बड़ा प्रभाव रहा। पुराने लोगों से लेकर नवोदित कलाकार तक, सभी ने उनके योगदान को महसूस किया। उनके निधन के साथ महाराष्ट्र ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया। उन्हें भावुक श्रृद्धांजलि!"

नितिन गडकरी ने किया ट्वीट :

नितिन गडकरी ने ट्वीट करके लिखा है, "वरिष्ठ अभिनेता श्रीराम लागू की मौत से मराठी नाटक को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने केज, समाना और नटसम्राट, हिमालयन शैडो जैसी फिल्मों के माध्यम से मराठी सिनेमा-नाटकों को जीवंत किया। मेरी डॉ. लागू को विनम्र श्रृद्धांजलि।"

बॉलीवुड कलाकारों ने दी श्रृद्धांजलि

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com