जोजिबिनी टूंजी ने किया मिस यूनिवर्स 2019 का ख़िताब अपने नाम

मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिया पूरी हो चुकी है और इसके विनर की भी घोषणा हो चुकी है। इस साल साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने मिस यूनिवर्स 2019 का ख़िताब अपने नाम किया है।
मिस यूनिवर्स 2019
मिस यूनिवर्स 2019Social Media

राज एक्सप्रेस। मिस यूनिवर्स 2019 की प्रतियोगिया पूरी हो चुकी है और इसके विनर की भी घोषणा हो चुकी है। इस साल साउथ अफ्रीका की Zozibini Tunzi ने मिस यूनिवर्स 2019 का ख़िताब अपने नाम किया है। जोजिबिनी और मिस यूनिवर्स प्यूर्टो रिको मैडिसन एंडरसन मिस यूनिवर्स के शीर्ष दो प्रतियोगी थे। मिस यूनिवर्स मैक्सिको सेकंड रनर अप रही। मिस यूनिवर्स 2018 कैटरीना ग्रे ने रविवार रात अटलांटा में आयोजित कार्यक्रम में जोजिबिनी टूंजी को ताज पहनाया।

अटलांटा में हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता :

अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा में रविवार रात 2019 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगियों ने स्विमसूट, इवनिंग गाउन और ऑन-स्टेज प्रश्न राउंड में भाग लिया। जोजिबिनी टूंजी ने इस दौरान गोल्डन रंग की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी। वहीं जैसे ही मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान हुआ जोजिबिनी टूंजी रो पड़ीं। वहीं इसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया। बताया जा रहा है कि, जोजिबिनी टूंजी ने जजेस के सभी सवालों का शानदार तरीके से जवाब दिया। जोजिबिनी से जजेस काफी इंप्रेस दिखे।

इनसे हुआ था मुकाबला :

जोजिबिनी ने दुनियाभर की 90 सुंदरियों को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। अमेरिका के अटलांटा में रविवार को आयोजित 68वें मिस यूनिवर्स समारोह में 90 सुंदरियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टूंजी ने सबको हराकर विश्व सुंदरी का ताज पहना।

यहां की रहने वाली हैं जोजिबिनी टूंजी :

जोजिबिनी टूंजी मूल रूप से साउथ अफ्रीका के टोस्‍लो की निवासी हैं। उन्होंने समाजसेवा और सुधार के लिए कई उल्लेखनीय काम किए हैं। उन्होंने लैगिक भेदभाव और लैंगिक हिंसा के खिलाफ भी काम किया है। सामाजिक सुधार हेतु सोशल मीडिया कैंपेन के तहत उन्होंने समाज की रूढ़िवादी जड़ता को मिटाने के लिए किया है।

इस जवाब से जीता सबका दिल :

सुंदरता का अर्थ क्या होता है के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं जिस स्किन कलर के साथ जिस देश में पैदा हुई वहां पारंपरिक अर्थों में मुझे सुंदर नहीं माना जाता था। मैं चाहती हूं कि, यह खिताब जीतकर में लौटूं, तो मेरे देश के बच्चे मुझे देखें और गर्व से भर जाएं। वो मुझमें अपना एक अक्स देखें।" जोजिबिनी टूंजी को जब क्राउन पहनाया गया उन्होंने गोल्डन रंग का खूबसूरत गाउन पहन रखा था। प्रतियोगिता के पहले राउंड में उन्होंने रैंप पर पारंपरिक दक्षिण अफ्रीकी परिधान में रैंप वॉक किया।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #MissUniverse2019 :

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com