मुझे बॉक्स ऑफिस समझ में नहीं आता - मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय की आगामी फिल्म "मेड इन चायना" 25 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हमने मौनी रॉय से मुलाकात की और उनसे इसी से जुड़ी कुछ बातचीत की।
Mouni Roy Interview
Mouni Roy InterviewKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) की पिछली फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर (RAW) भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन मौनी रॉय को अपनी आगामी फिल्म मेड इन चायना से काफी उम्मीदें हैं जो कि, 25 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में हमने मौनी रॉय से मुलाकात की और उनसे उनकी फिल्म के अलावा और भी कई मुद्दों पर बात की। पेश हैं हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

इस फ़िल्म के लिए आपने हां क्यों कहा ? 

इस फ़िल्म को करने की सबसे बड़ी वजह थी फ़िल्म की स्क्रिप्ट जो कि, मुझे काफी पसंद आई थी। इसके अलावा फिल्म में मेरा जो किरदार था वो भी मुझे काफी चैलेंजिंग लगा। मैंने जब खुद को रूक्मणि के किरदार में इमेजिन किया तो मुझे लगा कि, मैं इस तरह के भी किरदार कर सकती हूं।

फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताएं ?

फ़िल्म में मेरे किरदार का नाम 'रूक्मणी' है जो कि, अन्य गुजराती हाउस वाइफ से काफी अलग है। वो काफी अम्बिशस है और बड़े सिटीज से रहकर आई है। वो गुजराती है, लेकिन हमेशा गुजराती में बात नहीं करती। वो लाइफ में काफी कुछ करना चाहती है और सब कुछ हासिल कर लेना चाहती है।

फ़िल्म के हीरो राजकुमार राव के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?

मैं राजकुमार जी की बहुत बड़ी फैन हूं। उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। मेरे अनुसार वो एक नेचुरल और गिफ्टेड एक्टर हैं। उनकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि, उनके साथ काम करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिलता है। शुरूआत में उनके साथ सीन करने को लेकर मैं नर्वस भी थी, लेकिन जब उनके साथ सीन किया तो पता चला कि, वो सीन्स को बेटर भी बना देते हैं।

आप अपनी अभी तक की जर्नी से कितनी खुश हैं ?

मैं हमेशा से खुश थी और हूं क्योंकि मैंने कभी कुछ एक्सपेक्ट नहीं किया था और जब आप कुछ एक्सपेक्ट नहीं करते तो आप खुश रहते हैं। मैंने हमेशा से लाइफ में एक सोच रखी है कि, अगर कुछ हुआ तो ठीक है और अगर नहीं हुआ तो भी ठीक है। मैं हार्ड वर्क पर बिलीव करती हूं। अगर आप अपने काम में हार्ड वर्क करेंगे तो, आप कभी असफल नहीं होंगे। एक्टिंग और डांसिग हमेशा से मेरा पैशन रहा है और मैं अपना हंड्रेड परसेंट भी देती हूं इसलिए भी मैं खुश हूं।

आपको किस तरह की फिल्में करना ज्यादा पसंद है ?

सच कहूं तो मैं हर तरह की फिल्में करना चाहती हूं। इसके अलावा अगर कोई भी स्क्रिप्ट आपको अच्छी लग रही है, भले ही वो फ़िल्म किसी भी जॉनर की हो आपको कर लेनी चाहिए। मैं हमेशा से मानती हूं कि, मेरे अब तक करियर में मैंने फिल्मों को नहीं चुना है बल्कि फिल्मों ने मुझे चुना है।

बॉक्स ऑफिस पर आपके फ़िल्म की टक्कर अक्षय कुमार की फ़िल्म हॉउसफुल 4 से हो रही है, इस बारे में क्या कहेंगी ?

मुझे बॉक्स ऑफिस समझ में नहीं आता है। मैं बस इतना जानती हूं कि, दीवाली बहुत बड़ा त्यौहार है और इस त्यौहार पर लंबी छुट्टी होती है। दर्शकों के पास काफी समय होगा कि, वो थिएटर में आकर मेरी फिल्म देखें। रही बात हॉउसफुल 4 से टक्कर की तो दिवाली पर आसानी से दो बड़ी फिल्में रिलीज हो सकती हैं। मुझे खुद हॉउसफुल 4 का ट्रेलर काफी अच्छा लगा और मैं फ़िल्म देखने का वेट भी कर रही हूं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com