लद्दाख में हो रही आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग, तस्वीर वायरल

कोरोना वायरस के कारण कई फिल्मों की शूट‍िंग रोक दी गई है। ऐसे में आमिर खान ने अपनी फिल्म 'लाल सिंग चड्ढा' की बची हुई शूटिंग लद्दाख में पूरी करने का फैसला किया है।
लद्दाख में हो रही आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग
लद्दाख में हो रही आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंगSocial Media

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लॉकडाउन की स्थ‍ित‍ि को वापस सामने लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में कई फिल्मों की शूट‍िंग रोक दी गई है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंग चड्ढा' की बची हुई शूटिंग लद्दाख में पूरी करने का फैसला किया है। यहां से लगातार तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं।

हाल ही में आई ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लद्दाख में 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म का अहम हिस्सा शूट किया जा रहा है। यहां एक्टर 45 दिनों तक शूट करने वाले हैं। इस फिल्म में पहले विजय सेतुपति भी आमिर खान के साथ नजर आने वाले थे हालांकि अब उन्हें नागा चैतन्य ने रिप्लेस कर दिया है। अब जल्द ही नागा चैतन्य भी शूटिंग खत्म करने के लिए लद्दाख पहुंचने वाले हैं। वहीं सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो की बात करें, तो इसमें आमिर खान, आर्मी के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रही है तस्वीर:

बता दें कि, हाल ही में आमिर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में वह कारगिल के कुछ लोकेशंस दिख रहे हैं। वहीं अगर लुक की बात करें तो आमिर शर्ट, ब्लैक जींस और डेनिम जैकेट में दिख रहे हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। बता दें, आमिर खान कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे ब्रेक लेकर होम क्वारन्टीन हो गए और फिल्म पर काम रुक गया था।

इस फिल्म का है हिंदी रीमेक:

वहीं अगर फिल्म की बात करें, तो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है। फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर भी आधारित होगी। फिल्म में आमिर खान के अपोजिट अभिनेत्री कपूर खान हैं। बात करें, आमिर की पिछली फिल्म की, तो वह आखिरी बार फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com