आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओम द बैटल विद इन' का टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे एक्टर
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) अपनी नई फिल्म 'ओम द बेटल विदइन' (OM: The Battle Within) को लेकर काफी दिनों चर्चा में हैं। अब फिल्म 'ओम द बेटल विदइन' का टीजर जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में आदित्य कभी न देखे गए अवतार में दिखाई देंगे। आदित्य रॉय कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया है।
कैसा है टीजर:
रिलीज हुआ फिल्म 'ओम द बेटल विदइन' के 57 सेकेंड का टीजर बहुत ही शानदार है। टीजर में फाइट सीक्वेंस के साथ ही जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है। हालांकि टीजर में आदित्य के अलावा किसी की भी झलक दिखाई नहीं दी। इसके साथ ही फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इतना तो तय है, फिल्म में एक्शन भरपूर होने वाला है।
आदित्य रॉय कपूर ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "एक लड़ाई को जीतने के लिए उससे कई बार लड़ना पड़ता है। OM का Teaser आउट हो गया है। 'ओम द बेटल विदइन' 1 जुलाई 2022 को रिलीज हो रही है।"
संजना संघी आएंगी नजर:
बता दें कि, 'ओम द बेटल' में आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'दिल बेचारा' फेम संजना संघी नजर आने वाली हैं। हालांकि, फिल्म के पहले टीजर में संजना संघी नजर नहीं आई हैं। 'आम द बैटल विद इन' में आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी पहली बार साथ दिखाई देने वाले हैं। फिलहाल फैंस को उनकी झलक का इंतजार है। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है और जी स्टूडियोज, अहमद खान और शैरा खान इस फिल्म के निर्माता हैं। फिलहाल इस फिल्म की कहानी को लेकर भी मेकर्स ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।