अदिवि शेष की फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट की घोषणा, एक्टर ने जारी किया वीडियो

मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फिल्म 'मेजर' (Major) काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गयी है।
अदिवि शेष की फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट की घोषणा
अदिवि शेष की फिल्म 'मेजर' की रिलीज डेट की घोषणाSocial Media

मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शहीद हुए एनएसजी कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक फिल्म 'मेजर' (Major) काफी समय से चर्चा में है। ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की घोषणा के बाद से ही काफी चर्चा में हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अदिवि शेष अभिनीत फिल्म 'मेजर' की टीम ने दिवाली के खास मौके पर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

अदिवि शेष ने शेयर किया पोस्ट:

अदिवि शेष ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है। रिलीज की तारीख के अपडेट के अलावा, निमार्ताओं ने एक वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में 'मेजर' का निर्माण दिखाया गया है। बहुत अधिक प्रत्याशा पैदा करते हुए, वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

क्या दिखाया है वीडियो में:

सामने आए इस वीडियो में अदिवि शेष मेजर उन्नीकृष्णन के किरदार में धमाकेदार एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बताया गया है कि, 75 लोकेशन के 8 सेटों पर 120 दिन की शूटिंग को पूरा कर लिया गया है। ये फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म 'मेजर' 11 फरवरी, 2022 को रिलीज की जाएगी।

संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है फिल्म:

बता दें कि, ये फिल्म 26/11 मुंबई हमलें में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। अभिनेता अदिवि शेष संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में मेजर और ईशा की लव स्टोरी को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में अभिनेत्री सई मांजरेकर शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रही हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर:

वहीं अगर फिल्म के कलाकारों की बात करें, फिल्म में अभिनेता अदिवि शेष के अलावा शोभिता धूलिपाला और सई मांजरेकर अहम किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने किया है। शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित यह फिल्म हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com