'आदिपुरुष' में हुई अजय देवगन की एंट्री, इस किरदार में आएंगे नजर

साउथ सुपरस्टार प्रभास की मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन की एंट्री हो गई है। अजय देवगन इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे।
'आदिपुरुष' में हुई अजय देवगन की एंट्री
'आदिपुरुष' में हुई अजय देवगन की एंट्रीSocial Media

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर ओम राउत इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। साउथ सुपरस्टार प्रभास की मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' की स्टार कास्ट हर दिन के साथ और बड़ी और दमदार होती जा रही है। जिस फिल्म में सैफ अली खान को बतौर लंकेश कास्ट किया गया है। अब खबर आ रही है कि, अजय देवगन को भी इस फिल्म का हिस्सा बनाया जा रहा है। अजय देवगन इस फिल्म में शिव की भूमिका में नजर आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से ताजा अपडेट ये सामने आई है कि, अजय देवगन 'आदिपुरुष' में भगवान शिव का रोल करने वाले हैं। हालांकि इस खबर पर अभी कोई कंफर्मेशन सामने नहीं आई है। अगर ऐसा होता है, तो 'तानाजी' के बाद एक बार फिर ओम राउत और अजय देवगन साथ होंगे। वैसे एक तरह से ये फिल्म तानाजी के कलाकारों की रियूनियन हो जाएगी, क्योंकि सैफ अली खान ने 'तानाजी' में भी विलेन का रोल किया था।

बता दें कि, हाल ही में मेकर्स ने घोषणा की थी कि, फिल्म 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान लंकेश यानी रावण का रोल करेंगे। अब खबर है कि, फिल्म में अजय देवगन भगवान शिव का किरदार निभाएंगे। इस फिलहाल, बारे में मेकर्स ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। इससे पहले बाहुबली स्टार प्रभास ने अपनी फिल्म में सैफ अली खान की एंट्री होने पर खासा खुशी जताई थी। प्रभास ने अपने एक बयान में कहा था कि, वो सैफ अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने क लेकर खासा एक्साइटेड हैं और काफी रोमांचक महसूस कर रहे हैं। प्रभास की इस फिल्म में अभी उनके अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस दिखने वाली हैं।

प्रॉडक्शन का चल रहा है काम:

इस समय फिल्म 'आदिपुरुष' के प्री प्रॉडक्शन का काम चल रहा है। फिल्म की शूटिंग 2021 से शुरू की जाएगी और इसे 2022 में रिलीज करने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म हिंदी, तेलुगू सहित कई भाषाओं शूट की जाएगी, जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित अन्तरराष्ट्रीय भाषाओं में डब भी की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com