हॉटस्टार पर नहीं रिलीज होगी लक्ष्मी बॉम्ब, यूजर ने कहा- डर गए अक्षय

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' हॉटस्टार पर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आई है कि, ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं होगी।
हॉटस्टार पर नहीं रिलीज होगी लक्ष्मी बॉम्ब
हॉटस्टार पर नहीं रिलीज होगी लक्ष्मी बॉम्बSocial Media

बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों बेसब्री से इंतजार करते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' डिज्नी हॉटस्टार पर उनके जन्मदिन के मौके पर 9 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। फिल्म के कई पोस्टर पहले ही आ चुके हैं। इसमें अक्षय कुमार बिल्कुल अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट के कयासों के बीच 'लक्ष्मी बॉम्ब' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। कहा जा रहा है कि, फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी।

ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं रिलीज होगी लक्ष्मी बॉम्ब:

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' को हॉटस्टार पर रिलीज़ होना था। अब कहा जा रहा है कि, फिल्म के प्रोड्यूसर्स हॉटस्टार के साथ हुई डील में कुछ फेर-बदल चाहते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ थिएटर्स में भी रिलीज़ करने की तैयारी है। हालांकि इस मामले की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि, मेकर्स ए-लिस्ट स्टार की फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने से बच रहें हैं।

दीवाली पर रिलीज होगी फिल्म:

बताया जा रहा है कि, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' दिवाली पर रिलीज़ हो सकती है। सोर्स के मुताबिक फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में अभी बहुत सारी चीज़ें बची हुई हैं, जिसके लिए अक्षय कुमार का होना ज़रूरी है। बता दें, अक्षय फिलहाल अपनी अपकमिंग ‘बेल बॉटम’ मूवी की शूटिंग के लिए लंदन में हैं। यह सीन अक्षय कुमार की लंदन वापसी के बाद शूट होंगे। अक्षय इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए लंदन गए हुए हैं। फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के पोस्टपोन होने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर #Laxmmibomb ट्रेंड कर रहा है।

सोशल मीडिया यूजर दे रहें ऐसे रिएक्शन:

सोशल मीडिया पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' को लेकर अलग-अलग तरह की बातें उड़ रही हैं। लोगों का कहना है कि, अक्षय, 'सड़क 2' के रिएक्शन्स के बाद डर गए हैं। तभी उन्होंने अपनी फिल्म थिएटर में रिलीज़ करने को कहा है।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, मेकर्स नहीं चाहते कि 'लक्ष्मी बॉम्ब' अगली 'सड़क 2' बनें। इसलिए उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म रिलीज़ नहीं की है।

आपको बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की 'सड़क 2' इस साल 28 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी, जिसे लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया। फिल्म को नेगेटिव रिव्यू मिले थे। इस फिल्म को IMDB पर सबसे कम रेटिंग मिली है। वहीं कोरोना के कारण बॉलीवुड की कई फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई हैं। इनमें सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा', विद्या बालन की 'शकुंतला देवी', जान्हवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com