'लक्ष्मी बॉम्ब' को सता रहा बायकॉट का डर, ट्रेलर से हटाए Like-Dislike नंबर

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्‍मी बॉम्‍ब' के ट्रेलर से यूट्यूब पर लाइक्स और डिसलाइक्स के नंबर हटा द‍िए गए हैं।
'लक्ष्‍मी बॉम्‍ब' के ट्रेलर से हटाए गए लाइक्स और डिसलाइक्स के नंबर
'लक्ष्‍मी बॉम्‍ब' के ट्रेलर से हटाए गए लाइक्स और डिसलाइक्स के नंबरSocial Media

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अक्षय एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं, जिसके पास एक ट्रांसजेंडर भूत है। यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार के किरदार की भी काफी चर्चा हो रही है। ट्रेलर रिलीज से पहले मेकर्स ने एक खास कदम उठाया। दरअसल, ट्रेलर को लाइक और डिस्लाइक करने वालों की संख्या नजर नहीं आ रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि, मेकर्स ने फिल्म के बायकॉट के डर से यह कदम उठाया है। ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और दर्शकों को अक्षय का अलग अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

मेकर्स ने हटाए लाइक्स और डिस्लाइक्स का ऑप्शन:

बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' के ट्रेलर पर लाइक्स और डिस्लाइक्स का ऑप्शन हटाया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान हैं। ट्रेलर को देखने के बाद आप लाइक्स और डिस्लाइक्स तो कर सकते हैं, लेकिन उसे देख नहीं सकते। ट्रेलर को कितने लोगों ने लाइक किया और डिस्लाइक ये दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

आपको बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स ने आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को भी बॉयकॉट करने की पूरी कोशिश की थी और फिल्म को लाइक्स से ज्यादा डिस्कलाइक्स मिले थे। आलम यह है कि, इस फिल्म का ट्रेलर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो यू-ट्यूब पर है। अब ऐसा लगता है कि, 'लक्ष्मी बॉम्ब' के मेकर्स नहीं चाहते थे कि, ट्रेलर का हाल भी 'सड़क 2' जैसा ही हो। इसलिए उन्होंने यू-ट्यूब की सेटिंग ही चेंज कर दी है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

वहीं अगर फिल्म के रिलीजिंग डेट की बात करें, तो 'लक्ष्मी बॉम्ब' को इस साल ईद में रिलीज़ किया जाना था, मगर कोरोना वायरस की वजह से टाल दिया गया। अब ये फिल्म 9 नवंबर को डिज़्नी-हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। फिल्म में अक्षय के लुक को लेकर उनकी तारीफ हो रही है। ये फिल्म 9 नवंबर को सिर्फ इंडिया ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में भी रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com