क्रिसमस पर रिलीज होगी रणवीर की '83', सूर्यवंशी के लिए करना होगा इंतजार

हाल ही में खबर आई है कि, अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए दर्शकों को और इंतजार करना होगा। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म '83' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
Sooryavanshi And 83 Release Date
Sooryavanshi And 83 Release DateSyed Dabeer Hussain - RE

Sooryavanshi VS 83: कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद सिनेमाघर 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। सिनेमाघर बंद होने के कारण कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाई, जो अब रिलीज होनी हैं। इन फिल्मों में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' शामिल है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अब इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा।

अगले साल रिलीज होगी सूर्यवंशी:

बता दें कि, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' अब अगले साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर रिलीज हो सकती है। माना जा रहा है कि, फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज होगी।

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' को रिलीज करने के लिए प्रोडक्शन हाउस ने इस दिवाली की तारीख तय की थी, लेकिन समय से सिनेमाघर नहीं खुल पाए इसलिए अब उन्होंने इस फिल्म को और आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है। हालांकि, शिबाशीष ने अपने बयान में कहा है कि, वह इसे ज्यादा लंबा नहीं खींचेंगे। अगले साल जनवरी से मार्च के बीच में ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

क्रिसमस पर रिलीज होगी 83:

वहीं क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' इस साल क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट ने यह साफ कर दिया है कि, वो फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ाएगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो है। जहां रणवीर फिल्म में कपिल देव का रोल निभाते नजर आएंगे वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगे।

मेकर्स ने की पुष्टि:

रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO और '83' और 'सूर्यवंशी' के सह-निर्माता शिबाशीष सरकार ने इन फिल्मों की रिलीज डेट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "हम निश्चित तौर पर 'सूर्यवंशी' के लिए '83' की रिलीज डेट नहीं बदलना चाहते हैं। स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' क्रिसमस पर रिलीज की जाएगी।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें निर्देशक और अभिनेता के साथ मिलकर 'सूर्यवंशी' की नई रिलीज डेट तय करनी होगी। इसे अगले साल जनवरी से मार्च के बीच रिलीज करने की योजना है।"

आपको बता दें कि, 15 अक्टूबर से देश के कई राज्यों में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिली है। जबकि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में अब भी सिनेमाघर बंद रहेंगे। सिनेमाघर में सबसे पहले विवेक ओबेरॉय की 'पीएम नरेंद्र मोदी' को रिलीज किया जाएगा। इसके अगले ही दिन 16 अक्टूबर को 'खाली पीली' रिलीज की जाएगी। इसके बाद कियारा आडवाणी की 'इंदू की जवानी' को भी थिएटर रिलीज मिली है। जबकि कई राज्यों में 'लक्ष्मी बॉम्ब' की रिलीज पर दिलचस्पी दिखाई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com