अक्षय कुमार ने शुरू की बेल बॉटम की शूटिंग, शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग कोरोना के बीच शुरू कर ली है।
अक्षय कुमार ने शुरू की बेल बॉटम की शूटिंग
अक्षय कुमार ने शुरू की बेल बॉटम की शूटिंगSocial Media

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण उनकी फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी, लेकिन अब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग कोरोना के बीच शुरू कर ली है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर कर दी है, जिसमें वह क्लैप बोर्ड पकड़े दिखाई दे रहे हैं।

शेयर किया है वीडियो:

पिछले कुछ दिनों से अक्षय और 'बेल बॉटम' की टीम ग्लासगो से अपनी तस्वीरें शेयर करते आ रहे थे। अब आख‍िरकार फिल्म की शूट‍िंग भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने वीड‍ियो शेयर किया जिसमें वे क्लैपबोर्ड के साथ कहते हैं, "लाइट्स, कैमरा, मास्क।" जी हां, कोरोना वायरस के बीच फिल्म की शूट‍िंग में अक्षय ने मास्क को भी इंट्रोड्यूस किया है। साथ ही लिखा, "लाइट्स, कैमरा, मास्क ऑन और एक्शन, सभी नए नियमों का पालन करते हुए और 'बेल बॉटम' की शूट‍िंग की शुरुआत करते हुए, ये एक मुश्क‍िल समय है पर काम तो जारी रखना है। आपका प्यार और लक चाहिए।"

आपको बता दें कि, फिल्म 'बेल बॉटम' की कास्ट अभिनेता अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर समेत फिल्म के अन्य सदस्य इस वक्त यूनाइटेड किंगडम में हैं। वे कुछ दिनों पहले विदेश को रवाना हुए थे, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन होना पड़ा था। लारा और हुमा ने यूनाइटेड किंगडम के ग्लासगो शहर से अपनी तस्वीरें भी शेयर की थी।

बता दें कि, मुंबई के मौजूदा हालात को देखते हुए इस फिल्म को विदेश में फिल्माने की तैयारियां इसके निर्माता काफी लंबे समय से कर रहे थे। बहुत दिन से खबरें चल रही थी कि इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में होगी। निर्माताओं ने इस फिल्म के सभी कलाकार और कर्मचारियों को ले जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की और इसी हवाई जहाज से सभी लोग यूके निकले थे।

फिल्म की कहानी:

'बेल बॉटम' की कहानी को लेकर 'पिंकविला' ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, यह प्‍लेन हाईजैकिंग पर आधारित होगी। अक्षय कुमार इस फिल्‍म में एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे, जो भारतीय विमानों के अपहरण की गुत्‍थी सुलझा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेल बॉटम' की कहानी 80 के दशक में हुई कई प्लेन हाईजैकिंग पर आधारित होगी, जिसमें अक्षय कुमार एक जासूस का किरदार निभाते दिखेंगे और लारा दत्ता उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com