अमिताभ और इमरान की 'चेहरे' की रिलीज डेट टली, कोरोना वायरस बना वजह

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इसकी जानकारी इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
Chehre Release Date Postponed Due to Coronavirus
Chehre Release Date Postponed Due to CoronavirusSocial Media

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के फैंस उनकी फिल्म 'चेहरे' के रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। इसकी जानकारी अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

इमरान हाशमी ने दी जानकारी:

अभिनेता इमरान हाशमी ने इमरान ने फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट पोस्टपोन करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। इमरान हाशमी ने अपने पोस्ट में बताया कि, कोविड 19 के बढ़ते केस की वजह से यह बड़ी कदम उठाया गया है। इमरान हाशमी ने लिखा, "कोविड 19 के बढ़ते केस और थिएटर्स की नई गाइडलाइन्स की वजह से हम फिल्म को 9 अप्रैल को रिलीज नहीं कर पा रहे है और इसे अगले नोटिस तक पोस्टपोन कर रहे है।"

इमरान हाशमी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "हमें चेहरे के ट्रेलर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं। हमने दर्शकों के लिए चेहरे को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है, इसलिए हम सही और सुरक्षित स्थिति का इंतजार कर रहे हैं। जल्द ही सिनेमाघरों में मिलेंगे, तब तक सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। अपने चेहर को मास्क के साथ कवर करें और सैनिटाइजर का उपयोग करना न भूलें।"

जल्द अनाउंस की जाएगी नई रिलीज डेट:

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' की नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी। आनंद पंडित द्दारा प्रोड्यूस और रूमी जाफरी द्दारा निर्देशित चेहरे एक थ्रिलर फिल्म है और जब से फिल्म का ट्रेलर, टीजर और पोस्टर लॉन्च हुए हैं, तब से फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता डबल हो गई है। बता दें, फिल्म की रिलीज डेट को तीसरी बार बदला गया है। सबसे पहले इसे 30 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, बाद में इसकी डेट बदलकर 9 अप्रैल की गई और अब रिलीज को कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

नाइट कर्फ्यू का ऐलान:

बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है और निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि, सभी मल्टीप्लेक्स रात 8 बजे से लेकर 7 बजे तक बंद रहेंगे।

ये कलाकार आएंगे नजर:

फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसे फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर अमिताभ और इमरान हाशमी की जोड़ी दिखने वाली है। फिल्म 'चेहरे' के पूरे ट्रेलर में अमिताभ और इमरान ही नजर आ रहे हैं, वहीं रिया चक्रवर्ती ट्रेलर में कुछ सेकेंड के लिए ही दिखाई देती हैं। फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव और सिद्धार्थ कपूर भी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com