Bholaa Review
Bholaa ReviewRaj Express

Bholaa Review : तूफानी एक्शन ड्रामा फिल्म है भोला

साल 2019 में रिलीज हुई तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म कैथी की ऑफिशियल अजय देवगन स्टारर हिंदी रीमेक भोला आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
भोला(3.5 / 5)

स्टार कास्ट - अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल

डायरेक्टर - अजय देवगन

प्रोड्यूसर - भूषण कुमार, रिलायंस एंटरटेनमेंट, अजय देवगन

स्टोरी :

फिल्म की कहानी जेल में बंद कैदी भोला (अजय देवगन) की है जो कि पूरे दस साल के बाद जेल से छूटकर अनाथालय में अपनी बेटी ज्योति से मिलने जा रहा है। अनाथालय जाते वक्त भोला को पुलिस पकड़ लेती है और उसे वहां ले जाती है, जहां पर एक पुलिस डिपार्टमेंट की पार्टी चल रही है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब पार्टी में मौजूद सभी पुलिस कर्मी शराब पीकर बेहोश होने लगते हैं। पार्टी में मौजूद आईपीएस डायना (तब्बू) को अब सभी पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाना है। डायना पार्टी स्थल के बाहर मौजूद जीप में बैठे भोला से मदद मांगती है। पहले इंकार करने के बाद आखिरकार भोला डायना की मदद करने के लिए तैयार हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ स्थित लालगंज पुलिस स्टेशन में आईपीएस डायना ने ड्रग तस्करी का माल छुपा रखा है और उस माल को गैंगस्टर आशु (दीपक डोबरियाल) अपने कब्जे में लेना चाहता है। अब कैसे भोला आईपीएस डायना के चालीस पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाएगा और क्या गैंगस्टर आशु लालगंज पुलिस स्टेशन में रखा हुआ अपना ड्रग तस्करी का माल अपने कब्जे में ले पाएगा। इन सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद मिलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अजय देवगन ने किया है और उनका डायरेक्शन लाजवाब है। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म रनवे 34 को अजय की अभी तक की बेस्ट डायरेक्टेड फिल्म कहा जा रहा था लेकिन भोला में अजय देवगन ने अपने डायरेक्शन का एक अलग ही लेवल दिखाया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा फास्ट है इसलिए आपको फिल्म ध्यान से देखनी होगी। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। फिल्म सेकंड पार्ट की अपेक्षा फर्स्ट पार्ट में ज्यादा अच्छी है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही काफी अच्छे हैं। फिल्म के डायलॉग भी सुनने में अच्छे लगते हैं।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो अजय देवगन ने हमेशा की तरह इस बार भी ठीक काम किया है। भोला में उनके द्वारा किए गए एक्शन में उनकी मेहनत साफ नजर आती है। तब्बू ने भी सराहनीय काम किया है और अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। दीपक डोबरियाल ने फिल्म में लाजवाब काम किया है और अपने नेगेटिव किरदार में जम रहे हैं। गजराज राव ने भी ठीक काम किया है। विनीत कुमार का फिल्म में स्क्रीन टाइम बहुत कम है, फिर भी उनका काम ठीक है। किरण कुमार ने अपने छोटे से रोल को अच्छे से निभाया है। लक्ष्मी राय अपने आइटम नंबर सॉन्ग में सिजलिंग लग रही हैं। अभिषेक बच्चन का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है।

क्यों देखें :

भोला एक तूफानी एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसके अलावा आपको बीच-बीच में इमोशंस भी देखने को मिल जाएगा। फिल्म देखने के बाद इतना हम आसानी से कह सकते हैं कि इस बार एक्टिंग से ज्यादा अजय देवगन एक डायरेक्टर के तौर पर काफी निखरे हुए नजर आ रहे हैं। इसलिए अगर आप एक अच्छी एक्शन और इमोशंस वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com