सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, लीड रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर- जल्द शुरू होगी शूटिंग
राज एक्सप्रेस। हिंदी सिनेमा में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर बायोपिक बनाई जा चुकी है।इन फिल्मों के जरिये फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के जीवन से जुड़ी हर चीज़ों के बारे में जानने का मौका मिला है। पहले एमएस धोनी, कपिल देव और महिला क्रिकेटरों में मिताली राज और अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर बायोपिक फिल्म बनाने की खबरें लगातार सुर्खियों में है। अब खबर आई है कि, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ गांगुली के ऊपर बायोपिक बनना अब तय हो गया है। इसके लिए दादा ने भी बायोपिक की स्क्रिप्ट को पढ़ लिया है और फिल्म बनाने के लिए मंजूरी भी दे दी है। अब जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी छोटा सा रोल होने वाला है। हालांकि, अब तक इसकी किसी प्रकार से पुष्टी नहीं की गई है।
रणबीर कपूर निभाएंगे सौरव गांगुली का किरदार:
बता दें कि, फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) निभाते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा अन्य खिलाड़ियों के किरदार कौन निभाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रणबीर के प्रशंसक इस खबर से उत्साहित हैं तो कई लोगों का कहना है कि गांगुली के किरदार के लिए किसी बंगाली अभिनेता को लेना चाहिए। बता दें, इससे पहले रणबीर ने संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में उनका किरदार बखूबी निभाया था, जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था।
आपको बता दें कि, इस फिल्म का निर्माण लव रंजन करेंगे। फिलहाल रणबीर या फिर निर्माताओं की तरफ से इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। खबर है कि, इस प्रोजेक्ट की तैयारी करने के लिए रणबीर जल्द ही गांगुली के घर जाएंगे। वह उनके क्लब और इडन गार्डन का भी दौरा करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।