संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज़' का ट्रेलर, बच्चों को आतंकवाद से बचाते आए नजर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तोरबाज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज़' का ट्रेलर
संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज़' का ट्रेलरSyed Dabeer Hussain - RE

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तोरबाज़' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और ट्रेलर रिलीज होते ही इस पर लाखों की तादात में व्यूज आ गए हैं। फिल्म 'तोरबाज़' संजू बाबा की दूसरी फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म 'सड़क-2' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था।

हाल ही में संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज़' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह रिफ्यूजी कैंप में रह रहे बच्चों को क्रिकेट सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है। फिल्म में संजय दत्त एक बार फिर अपने पुराने वाले धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

क्या दिखाया है ट्रेलर में:

संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज़' के ट्रेलर की शुरुआत राहुल देव की एंट्री के साथ होती है, जो कि एक आतंकवादी समूह के मुख्य के रूप में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिल्म में राहुल देवो को संजय दत्त टक्कर देते हुए दिखाई देंगे। जहां फिल्म में राहुल देव रिफ्यूजी कैंप में रह रहे बच्चों का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए करते हैं, तो वहीं संजय दत्त उन बच्चों को अच्छी जिंदगी देने के लिए उन्हें क्रिकेट सिखाते हैं। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि, वह कुछ बच्चों की क्रिकेट टीम बनाते हैं और उन्हें क्रिकेट सिखाते हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

रिलीज हुए फिल्म 'तोरबाज़' ट्रेलर के एक सीन में संजय दत्त कहते हैं, "रेफ्यूजी कैंप में रहने वाले बच्चे टेररिस्ट नहीं होते बल्कि वे टेररिज्म का पहला शिकार होते हैं।" राहुल देव और संजय दत्त के अलावा नरगिस फाखरी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 दिसंबर को रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com