'RRR' की शूटिंग के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही एस-एस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'RRR' में नज़र आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वो मुंबई से रवाना हो गई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वो नियोन रंग के जैकेट में बेहद स्टाइलिश लगीं। हैदराबाद के लिए पहुंचने से पहले अदाकारा मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दीं। इस दौरान अदाकारा ने ग्रीन कलर का स्ट्राइप जैकेट और ब्लैक जैगिंग पहने हुई थी। आलिया भट्ट को एयरपोर्ट पर देखने के बाद वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद कर लीं।

आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट:
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है। आलिया जो तस्वीर शेयर की है, वो कार के अंदर की है, जिसमें उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, "And finally!!! Enroute team RRR!!!!"

वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें:
सामने आई इन तस्वीरों में अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने मेकअप को काफी नार्मल रखा है। उन्होंने अपना ऑउटफिट चश्मे और काले फेसमास्क के साथ मैच किया हुआ है। फुटवियर में उन्होंने ब्लैक बूटस पहने हुए है। साथ में ही उन्होंने एक काले रंग का बड़ा हैंडबैग भी कैरी किया है।

बता दें कि, आलिया भट्ट की ये पहली साउथ इंडियन फिल्म है, जिसमें वो जमकर मेहनत करने वाली है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के खत्म होने के बाद राजामौली ने अपनी फिल्म 'RRR' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।