'धाकड़' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुँची कंगना रनौत, सीएम शिवराज से की मुलाकात

कंगना रनौत इन दिनों फिल्म 'धाकड़' के चलते भोपाल आई हुईं हैं। कंगना राजधानी भोपाल पहुंचकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है।
'धाकड़' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुँची कंगना रनौत, सीएम शिवराज से की मुलाकात
'धाकड़' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुँची कंगना रनौत, सीएम शिवराज से की मुलाकातSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' के चलते भोपाल आई हुईं हैं। कंगना रनौत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। सीएम हाउस में अभिनेत्री कंगना के साथ 'धाकड़' फिल्म की पूरी टीम पहुंची है।

बता दें कि, इस समय कंगना अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कंगना का स्वागत किया। ऐसे में कंगना ने वहां पहुंची मीडिया से बातचीत की। बातचीत में कंगना ने लव जिहाद कानून का समर्थन करती नजर आईं। शुक्रवार को इकबाल मैदान के पास उनकी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग शुरू हुई।

इन जगहों पर भी होगी शूटिंग:

इस फिल्म की शूटिंग भोपाल के अलावा पचमढ़ी और बैतूल में भी की जाएगी, कंगना ने शूटिंग को लेकर कहा है कि, भोपाल और मध्य प्रदेश में वह पहले भी आती रही हैं, भोपाल की झील के नजारे उन्हें बहुत पसंद हैं। बता दें, कंगना रनौत ने पहले भी मध्यप्रदेश में अपनी फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं। कंगना ने महेश्वर में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' और भोपाल में 'पंगा' फिल्म की शूटिंग की थी।

'धाकड़' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुँची कंगना रनौत, की सीएम शिवराज से मुलाकात
'धाकड़' की शूटिंग के लिए भोपाल पहुँची कंगना रनौत, की सीएम शिवराज से मुलाकातSocial Media

लव जिहाद पर दिया बयान:

वहीं, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाए गए 'लव जिहाद' कानून को लेकर भी कंगना रनौत ने बड़ा बयान दिया। जब कंगना से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ''जो लोग धोखा खा रहे हैं यह कानून उनके लिए बहुत अच्छा है। बहुत से लोगों को इस कानून से परेशानी भी हुई है लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि कानून सिर्फ उनके लिए बने हैं, जिनको दिक्कत है। जो इंटरकास्ट मैरिज होती या हो रही हैं, उन पर यह लागू नहीं हुआ है। ये उन्हीं पर लागू है जिन्होंने प्यार या शादी के नाम पर धोखा खाया है, जो इंटरकास्ट मैरिज के नाम पर धोखा खाते हैं या कोई और फ्रॉड उनके साथ होता है, इस तरह के कानून से उन्हें सहायता मिलेगी।''

वहीं अगर कंगना की फिल्म 'धाकड़' के बारे में बात करें, तो फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहें हैं। फिल्म के शूटिंग का शेड्यूल दो महीने का है। एक्शन थ्रिलर ड्रामा मूवी में फिल्म अभिनेता कंगना के अलावा अभिनेता अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे। फिल्म सोहन रॉकस्टार इंटरटेनमेंट लिमिटेड, मुंबई के बैनर तले बन रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com