कंगना रनौत ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात, 'तेजस' को लेकर की बातचीत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है और एक्ट्रेस का बदला हुआ लुक सभी को इंप्रेस भी किया।
रविवार को वह 'तेजस' फिल्म की टीम के साथ डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचीं। कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत इंडियन एयर फोर्स के पायलट का रोल कर रही हैं। अपने ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा कि, उन्होंने वायु सेना को 'तेजस' फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाई है और कुछ परमिशन मांगी हैं।
कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट:
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने राजनाथ सिंह संग मुलाकात के दौरान की तस्वीरें शेयर की है। कंगना रनौत ने लिखा है, "आज रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह का आशीर्वाद लिया और तेजस की स्क्रिप्ट शेयर की। वायुसेना के साथ भी स्टोरी शेयर की और जरूरी अनुमति मांगी, जय हिंद।" बता दें फिल्म 'तेजस' में कंगना रनौत एक फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगी।
बता दें कि, भारतीय वायुसेना ने 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने का फैसला लिया था। कंगना की फिल्म 'तेजस' उसी ऐतिहासिक कदम से प्रेरित है। बता दें कि, फिल्म में कंगना पहली बार एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं और रॉनी स्क्रूवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना की वजह से फिल्म को टाल दिया गया।
वहीं अगर कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इस फिल्म के अलावा कंगना एक और बायोपिक को लेकर भी चर्चा में है। वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता जिंदगी पर आधारित फिल्म 'थलाइवी' में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।