फिल्म रामराज्य 4 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
फिल्म रामराज्य 4 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीजPankaj Pandey

फिल्म रामराज्य 4 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

पिछले दिनों रामराज्य की परिकल्पना पर आधारित अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख स्टारर फिल्म रामराज्य का रिलीज हो चुका ट्रेलर इन दिनों काफी चर्चा में है।

राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों रामराज्य की परिकल्पना पर आधारित अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख स्टारर फिल्म रामराज्य का रिलीज हो चुका ट्रेलर इन दिनों काफी चर्चा में है। कल मुंबई में फिल्म के मेकर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस कांफ्रेंस में फिल्म की एक्ट्रेस शोभिता राणा, एक्टर सलमान शेख़, मुश्ताक़ खान, मनोज बक्शी, शाश्वत प्रतीक के साथ ही फिल्म के निर्माता प्रबीर सिन्हा और निर्देशक नितेश राय भी मौजूद थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने फिल्म के निर्माता से हिंदुत्व से जुड़ी ज्यादा फिल्में बनने के बारे में पूछा तो निर्माता प्रबीर सिन्हा ने कहा, "हमारी फिल्म रामराज्य किसी भी ऐसे ट्रेंड को फॉलो नहीं करती है, क्योंकि हमारी फिल्म जब शूट हो रही थी तो उस वक्त देश में इस तरह माहौल नहीं था। हमारी फिल्म में सभी समुदाय के कलाकारों ने अभिनय किया है। जब दर्शक फिल्म देखेंगे तो उन्हें रामराज्य की सही परिभाषा पता चलेगी।"

निर्देशक नितेश राय ने कहा, "फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहना है कि फिल्म की कहानी से कोई समुदाय खतरें में हैं। यह एकदम गलत है, समाज में बढ़ते भेदभाव से सिर्फ और सिर्फ इंसानियत को खतरा है और हमारी फिल्म यह बात बड़ी ही मजबूती के साथ कहती है। फिल्म रामराज्य मनोरंजन के साथ-साथ महत्वपूर्ण संदेश भी देती है।"

ली हीलीअस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म रामराज्य के निर्माता प्रबीर सिन्हा हैं। फिल्म की कहानी शिवानंद सिन्हा ने लिखी है और स्क्रीनप्ले और संवाद मोहन प्रसाद ने लिखे हैं। फिल्म के निर्देशक नितेश राय हैं और फिल्म में मुख्य भूमिका में अमनप्रीत सिंह, शोभिता राणा और सलमान शेख के अलावा गोविंद नामदेव, राजेश शर्मा, मुश्ताक़ खान, मनोज बक्शी, संदीप भोजक, शाश्वत प्रतीक, मुख़्तार देखानी भी नजर आएंगे। बोकारो, रांची, मुंबई और बनारस के विभिन्न लोकेशंस पर फिल्माई गई फिल्म रामराज्य 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com