Film Brahmastra Box Office Day 2
Film Brahmastra Box Office Day 2Social Media

Box Office Day 2: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने दो दिन में की ताबड़तोड़ कमाई

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की ओपनिंग बेहद शानदार रही, फिल्म ने पहले ही दिन ग्लोबली 75 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया। अयान मुखर्जी की फिल्म ने दूसरे दिन पहले से भी अधिक कलेक्शन किया है।

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने की इतनी कमाई:

बता दें कि, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं अपने देश में फिल्म ने 36.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जिसमें से 31.50 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से हुई थी। वहीं, अगर फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में भारी इजाफा हुआ है। वहीं, इस फिल्म ने 2 दिनों में विश्व बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने दी है।

अयान मुखर्जी ने शेयर किया पोस्ट:

फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "वर्ल्ड वाइड 2 डेज बॉक्स ऑफिस ग्रॉस ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा 160 करोड़ रुपये। इसके साथ उन्होंने आगे लिखा है, 'प्यार से बड़ा ब्रह्मास्त्र नहीं है इस दुनिया में। वहीं उन्होंने पोस्ट में प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है, 'मैं अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं कि, उन्होंने इस सप्ताह सिनेमाघरों में प्यार और प्रकाश की बरसात की है।"

आपको बता दें कि, फिल्म ने केवल हिंदी में 33 करोड़ की कमाई की है। साथ ही, इसने बाकी की भाषाओं यानी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 37 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को भले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसने कमाल कर दिया है।

वहीं, अगर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में बात करे, तो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन की अहम भूमिका है। 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को भारत की 5,019 स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 3,894 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स स्टार स्टूडियो के पास हैं। 21 फॉक्स स्टार स्टूडियो के टाइटल से फॉक्स हटा दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co