Code Name : Tiranga Review
Code Name : Tiranga ReviewRaj Express

Code Name Tiranga Review : कुछ भी नया नहीं ऑफर करती है कोड नेम तिरंगा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू स्टारर स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म कोड नेम तिरंगा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए आपको बताते हैं फिल्म कैसी है।
कोड नेम तिरंगा(2 / 5)

स्टार कास्ट : परिणीति चोपड़ा, हार्डी संधू

डायरेक्टर : ऋभु दासगुप्ता

प्रोड्यूसर : भूषण कुमार, ऋभु दासगुप्ता, रिलायंस एंटरटेनमेंट

स्टोरी :

फिल्म की कहानी रॉ ऑफिसर दुर्गा सिंह (परिणीति चोपड़ा) की है जो कि अफगानिस्तान में डॉक्टर मिर्जा अली (हार्डी संधू) की पत्नी के रूप में नाम बदलकर रह रही है। असल में दुर्गा आतंकवादी खालिद ओमर (शरद केलकर) की तलाश में आई है, जिसने साल 2002 में इंडियन पार्लियामेंट पर अटैक किया था। दुर्गा सिंह के साथ इस मिशन पर अजय बक्शी (दिव्येंदु भट्टाचार्य) भी है। अब दुर्गा खालिद ओमर को पकड़ पाएगी या नहीं और क्या कभी दुर्गा के पति मिर्जा अली को दुर्गा की असलियत के बारे में पता चल पाएगा या नहीं। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट ऋभु दासगुप्ता ने किया है, लेकिन उनके डायरेक्शन में काफी कमियां है। फिल्म में ऐसे कई सीन्स हैं जिन्हें जबरदस्ती खींचा गया है और उन्हें देखकर बोरियत महसूस होती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी स्ट्रेच्ड है, लेकिन सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म की लंबाई भी थोड़ी ज्यादा हो गई है और कुछ डायलॉग्स सुनकर आपको हंसी भी आ सकती है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो परिणीति चोपड़ा ने एक्टिंग तो नहीं बल्कि एक्शन अच्छा किया है। हार्डी संधू ने ठीक काम किया है, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस काफी कम है। शरद केलकर ने बढ़िया काम किया है। रजित कपूर और दिव्येंदु भट्टाचार्य ने ठीक काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा ही है।

क्यों देखें :

कोड नेम तिरंगा स्पाई एक्शन थ्रिलर के नाम पर मजाक है, क्योंकि फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है, जिसकी वजह से यह फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म में अगर कुछ देखने लायक है तो वो सिर्फ और सिर्फ परिणीति चोपड़ा के एक्शन सीक्वेंस हैं जो कि कुछ जगह पर ही ठीक है। इसलिए अगर आप यह फिल्म नहीं देखने जाएंगे तो आपके पैसे ही बचेंगे बाकी आप लोगों की मर्जी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com