'अन्नियन' का हिंदी रीमेक मुश्‍किलों में, कानूनी पचड़े में फंसी फिल्म

हाल ही में डायरेक्‍टर शंकर ने रणवीर सिंह के साथ साउथ की मशहूर फिल्‍म 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक की घोषणा की थी। ये फिल्म अब कानूनी पचड़े में फंस गई है।
'अन्नियन' का हिंदी रीमेक मुश्‍किलों में
'अन्नियन' का हिंदी रीमेक मुश्‍किलों मेंSocial Media

हाल ही में जाने-माने डायरेक्‍टर शंकर ने बॉलिवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ साउथ की सुपरहिट फिल्‍म 'Anniyan' के हिंदी रीमेक की घोषणा की थी। ये दोनों मिलकर साउथ की फिल्म अन्नियन का हिंदी रीमेक करने की तैयारी में जुट गए थे। रणवीर सिंह और डायरेक्टर शंकर की साथ में यह पहली फिल्म है, जिसे बड़े स्तर पर बनाया जाना है। फिल्म के ऐलान के साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया। फिल्म के ऐलान के साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया।

शंकर को भेजा नोटिस:

फिल्म 'अन्नियन' के निर्माता ने डायरेक्टर शंकर को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि, अगर वो 'अन्नियन' का हिन्दी रीमेक उनकी इजाजत के बिना बनाते हैं, तो वो उनके खिलाफ कोर्ट में केस करेंगे। रविचंद्रन ने अपने नोटिस में साफ कर दिया है कि, 'अन्नियन' का हिन्दी रीमेक बनाने के लिए उनसे इजाजत नहीं ली गई है। ये कानूनी तौर पर गलत है।

डायरेक्टर शंकर ने दिया जवाब:

इस बारे में फिल्म 'अन्नियन' का रीमेक करने जा रहे शंकर ने भी अपना पक्ष रखा है। रवीचंद्रन को भेजे जवाब में उन्होंने लिखा है कि, "फिल्म ‘अन्नियन’ जब रिलीज हुई तो इसमें उनका नाम कथा, पटकथा और निर्देशन के लिए प्रकाशित हुआ है। जिन सुजाता की बात रवीचंद्रन कर रहे हैं, उन्हें शंकर ने फिल्म के संवाद लिखने के लिए भाड़े पर रखा था। शंकर के मुताबिक फिल्म के किरदारों की रूपरेखा और चरित्र चित्रण उनका ही तैयार किया हुआ है और वह इसे अब किसी भी दूसरी भाषा में बनाने को स्वतंत्र हैं। पत्र में रवीचंद्रन को सलाह दी गई है कि वह फिल्म के निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें।"

बता दें कि, बीते दिन बुधवार को फिल्म निर्माता जयंती लाल गडा ने निर्देशक शंकर और अभिनेता रणवीर सिंह को एक साथ लाकर एक तरह से साल का सबसे बड़ा कास्टिंग ऐलान किया था। गडा ने इसे अपनी फिल्म कंपनी के लिए एक बड़ा पड़ाव बताया था। वहीं रणवीर सिंह के मुताबिक, ये उनके एक सपने के पूरा होने जैसा है। उन्होंने मूल फिल्म में अभिनेता विक्रम के निभाए किरदारों की भी तारीफ की थी और कहा था कि, इसकी हिंदी रीमेक में वह इन किरदारों को निर्देशक शंकर की नई परिकल्पना के हिसाब से पेश करने की कोशिश करेंगे।

इस फ‍िल्‍म का है रीमेक:

यह फ‍िल्‍म तमिल की सुप‍रहिट फ‍िल्‍म 'अन्नियन' का हिंदी रीमेक है, जो साल 2005 में रिलीज हुई थी। इसका हिंदी डब वर्जन 'अपरिचित' टीवी पर दिखाई जाने वाली सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। तमिल फ‍िल्‍म को भी शंकर ने ही निर्देशित किया था। इस फ‍िल्‍म में एक्‍टर विक्रम प्रभु, सदा, प्रकाश राज, विवेक, कलाभवन मणि, कोविन हनीफा, नेडुमुडी वेणु जैसे कलाकार लीड रोल में थे। जब ये फ‍िल्‍म रिलीज हुई तो खूब चर्चित थी। ये एक साइकॉलज‍िकल थ्र‍िलर है ज‍िसमें मुख्‍य पात्र स‍िस्‍टम के ख‍िलाफ लड़ते द‍िखाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com