27 अक्टूबर को रिलीज होगी "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी"
27 अक्टूबर को रिलीज होगी "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी"Raj Express

27 अक्टूबर को रिलीज होगी डॉली तोमर स्टारर "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी"

विद्रोही और बागी महिला की कहानी है फिल्म "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी" जिसकी पहली झलक अब दर्शकों के सामने आ चुकी है। यह फिल्म हर महिला के छिपे हुए और अनकहे दर्द के इर्द-गिर्द घूमती है।

हाइलाइट्स :

  • विद्रोही और बागी महिला की कहानी है फिल्म "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी"।

  • एक्ट्रेस डॉली तोमर ने फिल्म में टाइटल रोल निभाया है।

  • यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित लिखे एक नॉवेल पर बेस्ड है।

राज एक्सप्रेस। सदियों से भारतीय महिलाएं समाज और पुरुषों के बीच एक कैद पक्षी की तरह जिंदगी जीती आ रही हैं लेकिन तेजी से हो रहे सामाजिक परिवर्तन के कारण अब महिलाओं ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। आज के समय की महिलाएं झूठे रीति-रिवाजों की सभी जंजीरों को तोड़कर अपने सपने, चाहत और सम्मान के साथ जीने के लिए और उड़ान भरने को तैयार हैं। एक ऐसे ही विद्रोही और बागी महिला की कहानी है फिल्म "प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी" जिसकी पहली झलक अब दर्शकों के सामने आ चुकी है। यह फिल्म हर महिला के छिपे हुए और अनकहे दर्द के इर्द-गिर्द घूमती है। एक्ट्रेस डॉली तोमर ने फिल्म में टाइटल रोल निभाया है और फिल्म की पहली झलक में वो दौड़ती हुई नजर आ रही हैं।

कई सारे टीवी सीरियल्स और म्यूजिक वीडियो में अपनी अदाकारी दिखा चुकी एक्ट्रेस डॉली तोमर ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है। यही कारण है कि यह फिल्म दुनिया भर के कई सारे फिल्म फेस्टिवल्स प्रदर्शित की जा चुकी है और कई फेस्टिवल्स में फिल्म को अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।

फिल्म में अपने डिफिकल्ट किरदार को करने वाली एक्ट्रेस डॉली तोमर का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के विषय पर बेस्ड हमारी फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है और शूटिंग का अनुभव काफी अच्छा और यादगार रहा। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित लिखे एक नॉवेल पर बेस्ड है। फिल्म को रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित भी किया है।

फिल्म के प्रोड्यूसर कल्पना राजपूत, अमित गुप्ता और सह निर्माता रहमान अली, राजाराम पाटीदार और खुर्रम सय्यद हैं। क्रिएटिव प्रोड्यूसर सय्यद हुसैन हैं। फिल्म के प्रमुख कलाकारों में डॉली तोमर, बॉबी वत्स, उदय अतरौलिया, रजनीश दुबे, सत्या अग्निहोत्री हैं और यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co