पंजाब में किसानों ने रोकी जाह्नवी की 'गुड लक जेरी' की शूटिंग, ये है वजह

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब में चल रही फिल्म की शूटिंग लोगों ने रूकवा दी है।
पंजाब में किसानों ने रोकी जाह्नवी की 'गुड लक जेरी' की शूटिंग, ये है वजह
पंजाब में किसानों ने रोकी जाह्नवी की 'गुड लक जेरी' की शूटिंग, ये है वजहSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'गुड लक जेरी' को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही है, लेकिन इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पंजाब के पटियाला में चल रही मल्टी स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'गुडलक जेरी' की शूटिंग स्थानीय लोगों ने रूकवा दी है। इन लोगों का कहना है कि, जब तक नए कृषि कानून रद्द नहीं होते हैं पंजाब में किसी फिल्म शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।

किसानों ने रुकवाई 'गुड लक जेरी' की शूटिंग:

बता दें कि, शनिवार को पटियाला के भूपिंदरा रोड के नजदीक फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग चल रही थी। जैसे ही किसानों को इसका पता चला, वे बड़ी संख्या में शूटिंग स्थल पहुंचे और शूटिंग रुकवा दी। किसानों के रोष को देखते हुए फिल्म की अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और सारी टीम होटल लौट गई। हालांकि किसानों का रोष तब भी नहीं थमा, उन्होंने होटल के बाहर पहुंचकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक खेती कानून रद्द नहीं होगा, तब तक पंजाब में हिंदी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।

पहले भी हुआ था फिल्म का विरोध:

बता दें, इससे पहले भी फिल्म 'गुड लक जेरी' की टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। 11 जनवरी को फिल्म की शूटिंग पंजाब के बस्सी पठानां में होनी थी, लेकिन किसानों के विरोध के कारण टीम सदस्यों को लौटना पड़ा था। किसानों का कहना था कि वह उनके आंदोलन को समर्थन करें। इसके बाद किसानों के पक्ष में जाह्नवी कपूर द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद किसानों ने अगले दिन से शूटिंग का विरोध नहीं किया।

वहीं अगर फिल्म की बात करें, तो जान्हवी की फिल्म 'गुड लक जेरी' साउथ की फिल्म कोलामवु कोकिला की रीमेक है, जिसमें जान्हवी एक साधारण लड़की का किरदार निभा रही है। कुछ दिनों पहले इस फिल्म से जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसे सभी ने पसंद भी किया।

पिछले कई दिनों से फिल्म की शूटिंग पटियाला के कई जगहों पर की जा रही थी। वहीं सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के लिए अभी एक और यूनिट कुछ ही दिनों में पटियाला पहुंचने वाली है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी सभी पर कड़ी नजर रख रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com