Fighter Review
Fighter ReviewRaj Express

Fighter Review : इंडियन एयर फोर्स को श्रद्धांजलि है फिल्म फाइटर

एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म फाइटर आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
फाइटर(3.5 / 5)

स्टार कास्ट - ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण

डायरेक्टर - सिद्धार्थ आनंद

प्रोड्यूसर - ममता आनंद, रमन छिब, अंकू पांडे, अजीत अंधारे

स्टोरी

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाला आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद श्रीनगर इंडिया एयर फोर्स बेस पर हमले करने की प्लानिंग कर रहा है और इंडियन एयर फोर्स डिपार्टमेंट को इसकी भनक है इसलिए अब एयर फोर्स डिपार्टमेंट ने एयर ड्रैगन यूनिट नाम की टीम बनाने का फैसला किया है। इस टीम को लीड एयर फोर्स सीओ राकेश जयसिंह (अनिल कपूर) कर रहे हैं और टीम में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन), एयर पायलट मीनल राठौड़ (दीपिका पादुकोण), सरताज गिल (करन सिंह ग्रोवर) और बशीर खान (अक्षय ओबेरॉय) शामिल हैं। इसी बीच पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमला होता है और इस हमले में 300 से भी ज्यादा जवान शहीद हो जाते हैं। इस हमले का बदला लेने के लिए इंडिया पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करता है लेकिन स्ट्राइक करने के बाद लौटते वक्त सरताज गिल और बशीर खान पाकिस्तान में ही रह जाते हैं। अब कैसे सरताज और बशीर को इंडिया वापस लाएगा और क्या दोनों पाकिस्तान से जिंदा लौटकर वापस आएंगे। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है और उनका डायरेक्शन बढ़िया है। सिद्धार्थ आनंद जिस तरह फिल्म को नरेट करते हैं, वो काबिले तारीफ है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है लेकिन फिल्म फर्स्ट हाफ में थोड़ा स्लो नजर आती है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और वीएफएक्स लाजवाब है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है, एक भी सॉन्ग अच्छा नहीं है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी निराश करता है। फिल्म की लंबाई भी लगभग 10 मिनट कम होनी चाहिए थी। फिल्म के डायलॉग ठीक बन पड़े हैं और सुनने में अच्छे लगते हैं।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो ऋतिक रोशन ने फिल्म में बढ़िया काम किया है और वो काफी स्टाइलिश भी लग रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है। फिल्म में उनके पास एक्शन करने का ज्यादा मौका नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने ठीक काम किया है। अनिल कपूर ने भी हमेशा की तरह बढ़िया काम किया है। करन सिंह ग्रोवर ने भी लाजवाब काम किया है। करन सिंह ग्रोवर की वाइफ के किरदार में संजीदा शेख ने भी ठीक काम किया है। अक्षय ओबेरॉय ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। शारिब हाशमी और आशुतोष राणा का स्पेशल अपीयरेंस फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी किरदारों का भी काम ठीक है।

क्यों देखें

फाइटर एक लाजवाब एरियल एक्शन थ्रिलर फिल्म है और यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स को श्रद्धांजलि देती है। फिल्म में आपको एक्शन के अलावा इमोशंस भी भरपूर मिलेगा। फिल्म में दिखाया गया है कि अगर इंडिया का एयर फोर्स डिपार्टमेंट चाह ले तो पाकिस्तान का नामोनिशान एक चुटकी में मिटा सकता है। इसके अलावा फिल्म में आपको आसमान में होने वाले लाजवाब एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे। अगर आप इस हफ्ते कोई देशभक्ति पर बनी फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com